Ishant Sharma IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. पहला टेस्ट डोमिनितका में खेला जाएगा. इस सीरीज़ के लिए भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा को एक नया रोल मिला है. टीम इंडिया के लिए 100 से ज़्यादा टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा वेस्टइंडीज़ दौर पर मैदान पर नहीं बल्कि कमेंट्री बॉक्स में दिखाई देंगे.
इशांत शर्मा भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ में कमेंट्री करेंगे, इस बात की जानकारी ‘जियो सिनेमा’ द्वारा एक ट्वीट के ज़रिए साझा की गई. इस ट्वीट के बाद इस बात की चर्चा तेज़ हो गई कि क्या इशांत शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय करयिर खत्म हो गया है? इस साल खेले गए आईपीएल 16 में इशांत शर्मा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक्शन में दिखाई दिए थे.
तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ भी खेलेगी. वनडे सीरीज़ की शुरुआत 27 जुलाई से होगी, जिसमें तीन मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का आगाज़ 3 अगस्त से होगा. वहीं दौरे का आखिरी मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा.
लंबे वक़्त से टीम से बाहर हैं इशांत शर्मा
भारत के लिए तीनों फॉर्मटे खेलने वाले इशांत शर्मा लंबे वक़्त से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर, 2021 में खेला था. इसके अलावा वनडे में वे आखिरी बार जनवरी, 2016 में दिखाई दिए थे. वहीं इशांत ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल अक्टूबर, 2013 में खेला था.
इशांत अब तक 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 32.41 की औसत से 311 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वनडे में 30.97 की औसत से 115 विकेट चटकाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में 50 की औसत से 8 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनकी इकॉनमी 8.63 की रही है.
ये भी पढ़ें...