Indian Predicted Playing XI: भारतीय टीम 12 जुलाई, बुधवार (आज) से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आगाज़ करेगी. पहला टेस्ट डोमिनिका में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया काफी अलग प्लेइंग इलेवन के साथ दिख सकती है. टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन और बल्लेबाज़ यशस्वी जयासवाल का डेब्यू हो सकता है. ऋषभ पंत की गैरमौजूदी में विकेटकीपिंग का ज़िम्मा संभालने वाले केएस भरत ने अब तक बल्लेबाज़ी में निराश किया है.
 
वहीं स्टार तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार भी अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं. इस टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम में कई बड़े नाम शामिल नहीं हैं. ऐसे में युवा और नए खिलाड़ियों को मौका मिलना तय माना जा रहा है. इस सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. 


प्लेइंग इलेवन का ऐसा हो सकता है कॉम्बिनेशन 


टीम में ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जयासावाल दिखाई दे सकते हैं. वहीं शुभमन गिल नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा की जगह ले सकते हैं. इस दौरे के लिए पुजारा टीम का हिस्सा नहीं हैं.  


इसके बाद विराट कोहली नंबर चार के साथ मिडिल ऑर्डर की शुरुआत कर सकते हैं. फिर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे नंबर पांच की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं. इसके बाद विकेटीकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन दिख सकते हैं. इशान नंबर छह पर आक्रामक बल्लेबाज़ वाला किरदार अदा कर सकते हैं.   


गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट की शुरुआत ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से हो सकती है. फिर स्पिनर अश्विन दिख सकते हैं. वहीं फॉस्ट बॉलिंग के डिपार्टमेंट में मोहम्मद सिराज के साथ शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट नज़र आ सकते हैं. जयदेव उनादकट की जगह मुकेश कुमार भी डेब्यू कर सकते हैं. 


वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा ( कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट/मुकेश कुमार.


 


ये भी पढ़ें...


Wimbledon 2023: रोहन बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, पेल-स्टेडलर को हराया