R Ashwin Against West Indies In Test: भारतीय टीम कल (12 जुलाई) से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ करेगी. पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. सीरीज़ के लिए टीम इंडिया तैयारियों में जुटी हुई है. इस सीरीज़ में भारतीय स्पिन ऑलराउंडर आर अश्विन विरोधी टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब तक अश्विन के आंकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया है.
अश्विन अब तक अपने टेस्ट करियर में बल्लेबाज़ी करते हुए 5 शतक लगा चुके हैं, जिसमें से 4 शतक उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जड़े हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अश्विन ने अब तक 11 टेस्ट खेले हैं. इन मैचों की 21 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 21.85 की औसत से 60 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 बार फाइव विकेट हॉल लिया है. इसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 7-83 रहा है.
वहीं 11 मैचों की 12 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 50.18 की शानदार औसत से 552 रन जड़े हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 124 रनों का रहा है. इस दौरान वे सिर्फ एक बार ही बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप फाइनल में नहीं थे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
अश्विन ने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी-मार्च में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ज़रिए खेला था. वहीं जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल में अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन की जगह एक अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ खिलाने का फैसला किया था.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
जून 2010 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले अश्विन अब तक 92 टेस्ट, 113 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 474, वनडे में 151 और टी20 इंटरेनशनल में 72 विकेट लिए हैं. वहीं बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने टेस्ट में 3129, वनडे में 707 और टी20 इंटरनेशनल में 184 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...
क्या टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ सही नहीं? सवाल को इसलिए मिली तेजी