R Ashwin Vs West Indies In Test: भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ दौरे पर जाएगी. इस दौरे की शुरुआत डोमिनिका में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के ज़रिए से होगी. दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. वहीं वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने बेहद ही शानदार लय में दिखाई देते हैं. अश्विन गेंद और बल्ले दोनों के साथ अब तक वेस्टइंडीज़ के लिए काल साबित हुए हैं. 


अश्विन ने अब तक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 21 पारियों में गेंदबाज़ी की है, जिसमें उन्होंने 21.8 की औसत से 60 विकेट चटकाए हैं, जो मौजूदा भारतीय सक्रिए खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा है. इस दौरान अश्विन ने 4 बार फाइव विकेट हॉल (एक पारी में 5 या अधिक विकेट) लिया है. 


वहीं बल्लेबाज़ी 12 परियों में उन्होंने 4 शतक जड़े हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई अब तक 12 पारियों में अश्विन ने 50.2 की शानदार औसत से 552 रन बनाए हैं, जो मौजूदा भारतीय सक्रिए खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा है. ऐशे में अश्विन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में गेंद और बल्ले दोनों से घातक साबित हो सकते हैं. 


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बेंच पर बैठे थे अश्विन


आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अश्विन नंबर वन गेंदबाज़ हैं. टेस्ट के नंबर वन बॉलर को भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था. अश्विन को प्लेइंग इलेवन में न लेने कप्तान रोहित शर्मा की काफी आचोलना की गई थी. 


अब तक ऐसा रहा अश्विन का करियर 


बता दें कि अश्विन अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 92 टेस्ट, 113 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 474 विकेट लिए हैं और बैटिंग में 3129 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में उन्होंने 151 विकेट चटकाए हैं और बल्लेबाज़ी में 707 रन बनाए हैं. इसके अलाव टी20 इंटरनेशनल में अश्विन 23.22 की औसत और 6.90 की इकॉनमी के साथ 72 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


मोहम्मद शमी के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड, जसप्रीत बुमराह से भी हैं एक कदम आगे