IND vs WI: बारबाडोस पहुंच टीम इंडिया ने बीच पर खेला वॉलीबॉल, विराट कोहली समेत ये खिलाड़ी आए नज़र, देखें वीडियो
India Tour of West Indies: टीम इंडिया अपने अगले दौरे के लिए वेस्टइंडीज़ पहुंच गई है. भारतीय खिलाड़ियों ने बारबाडोस पहुंचकर बीच पर वॉलीबॉल खेला.
Indian Players Play Volleyball In Barbados: भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ दौरे पर सभी फॉर्मेट की सीरीज़ खेलेगी, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ पहुंच चुके हैं. टीम इंडिया बीते सोमवार को बारबाडोस पहुंची. खुद बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी. वहीं भारतीय खिलाड़ी बारबाडोस में बीच पर वॉलीबॉल खेलते हुए दिखाई दिए. खेल में विराट कोहली समेत कई भारतीय खिलाड़ी नज़र आए.
वीडियो में भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन कैमरा के पीछे दिखाई दिए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले टीम इंडिया को बारबाडोस पहुंचते हुए दिखाया गया. इसके बाद ईशान किशन वीडियो में कहते हुए दिखाई दिए, ‘वेलकम टू वेस्टइंडीज़.’ फिर सभी खिलाड़ियों ने बीच पर वॉलीबॉल खेला और मस्ती की.
टेस्ट सीरीज़ से पहले होगा एक हफ्ते का कैंप
12 जुलाई से टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत होगी. दोनों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इससे पहले बारबाडोस में टीम का एक हफ्ते का कैंप लगाया जाएगा. बीसीसीआई की ओर से सभी खिलाड़ियों को 3 जुलाई तक वेस्टइंडीज़ पहुंचने के निर्देश मिले थे. टेस्ट सीरीज़ से पहले दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं.
𝗧𝗼𝘂𝗰𝗵𝗱𝗼𝘄𝗻 𝗖𝗮𝗿𝗶𝗯𝗯𝗲𝗮𝗻! 📍
— BCCI (@BCCI) July 3, 2023
Ishan Kishan takes over the camera to shoot #TeamIndia's beach volleyball session in Barbados 🎥😎
How did Ishan - the cameraman - do behind the lens 🤔#WIvIND | @ishankishan51 pic.twitter.com/ZZ6SoL93dF
तीनों फॉर्मेट की होगी सीरीज़
वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों के अलावा, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ भी खेलेगी. वनडे सीरीज़ की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. वहीं, टी20 सीरीज़ का आगाज़ 3 अगस्त से होगा और दौरे का आखिरी मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा. अब तक टेस्ट और वनडे के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है, जबकि टी20 सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा होनी बाकी है.
होम सीरीज़ से पहले वेस्टइंडीज़ के परफॉर्मेंस मेंटर नियुक्त हुए ब्रायन लारा
बता दें कि भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज़ से पहले वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व खिलाड़ी ब्रायान लारा को टीम का परफॉर्मेंस मेंटोर बनाया है. बता दें कि वेस्टइंडीज़ की टीम इस साल भारत की मेज़ाबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफाई नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें...