IND Vs WI, Indian Squad For Test: वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. 12 जुलाई से टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी. सीरीज़ का पहला मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि अजिंक्य रहाणे को टीम उपकप्तान नियुक्त किया गया है. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाने के बाद टीम इंडिया पहला मैच खेलेगी. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में कई बदवाल देखने को मिले है. टीम से कुछ खिलाड़ियों बाहर किया गया. वहीं, कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया गया है. 


इन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका, पुजारा टीम से बाहर


टीम में संतुलन बनाए रखने की कोशिश की गई है. इसके चलते टीम में सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. इन युवा खिलाड़ियों में आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले यशस्वी जयासवाल, चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और दिल्ली कैपिटल्स की ओर खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार को शामिल किया गया है. वहीं टीम के सीनियर बल्लेबाज़ पुजारा को टीम में शामिल नहीं किया गया है. 


इसके अलावा, टीम में तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी की एक बार फिर वापसी हुई है. सैनी अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी, 2021 में खेला था. टीम में सीनियर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है. 


अजिंक्य रहाणे पर फिर जताया भरोसा


भारतीय टीम ने एक बार फिर अजिंक्य रहाणे पर भरोसा जताया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वापसी करने वाले रहाणे को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले रहाणे टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. 


वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम 


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.






 


IND vs WI ODI & Test Team: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत ने घोषित की टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह