Sanju Samson IND vs WI: भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के बाद 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ भी खेलेगी. वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज़ों में विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. वनडे सीरीज़ का आगाज़ 27 जुलाई से होगा, जबकि टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ 3 अगस्त से खेली जाएगी. सैमसन ने व्हाइट बॉल सीरीज़ के लिए कमर कस ली है. 


भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट साझ की, जिसमें तीन तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों में सैमसन जिम में अगली सीरीज़ के लिए जमकर पसीना बहाते हुए दिख रहे हैं. इस सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर संजू अक्टूबर से भारत की मेज़बानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए भी दावा ठोंक सकते हैं.


संजू ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच जनवरी, 2023 में श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था. वहीं वनडे मैच में वो आखिरी बार नवंबर, 2022 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे. संजू ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किया था. 


वे अब तक अपने करियर में 11 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे की 10 पारियों में उन्होंने 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 86* रनों का रहा. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 16 पारियों में उन्होंने 20.06 की औसत और 133.77 के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा है. 






वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारतीय वनडे स्क्वाड


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.


वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारतीय टी20 स्क्वाड


ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार. 


 


ये भी पढ़ें...


Shubman Gill: टेस्ट में शुभमन गिल के लिए खतरे की घंटी, एशिया के बाहर लगातार हो रहे हैं फ्लॉप