IND vs WI World Cup 2023: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. भारत ने पहले और तीसरे वनडे में जीत दर्ज की. जबकि दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तीनों मैचों में अर्धशतक लगाए. मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने बॉलिंग में कमाल दिखाया. मुकेश ने कुल 4 विकेट लिए. जबकि कुलदीप ने 3 मैचों में 7 विकेट झटके. ईशान, कुलदीप और मुकेश ने शानदार प्रदर्शन कर विश्व कप 2023 के लिए दावेदारी मजबूत की है. 


ईशान किशन ने पिछले चार मैचों में लगातार अर्धशतक लगाया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 52 रन बनाए थे. इसके बाद वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक लगाए. उन्होंने पहले वनडे में 52 रन, दूसरे वनडे में 55 रन और तीसरे वनडे में 77 रनों की पारी खेली. जब टीम इंडिया के बड़े प्लेयर्स वेस्टइंडीज के खिलाफ घुटने टेक चुके थे, तब ईशान ने अर्धशतक लगाकर अहम भूमिका निभाई. ईशान ने विश्व कप 2023 के लिए दावेदारी मजबूत की है.


टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुलदीप यादव को भी शामिल किया था. कुलदीप ने 3 मैचों में 7 विकेट झटके. उन्होंने पहले वनडे में महज 6 रन देकर 4 विकेट झटके थे. इसके बाद दूसरे वनडे में 30 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने तीसरे वनडे में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप बतौर स्पिन गेंदबाज विश्व कप 2023 में भारत की लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने इस सीरीज के जरिए दावेदारी मजबूत की है.


भारतीय टीम के नए गेंदबाज मुकेश कुमार घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया  गया. मुकेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट डेब्यू किया. इसके बाद तीन वनडे मैच खेले. मुकेश ने डेब्यू वनडे में 22 रन देकर एक विकेट लिया. इसके बाद दूसरे वनडे में सफलता हाथ नहीं लगी. लेकिन तीसरे वनडे में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. अगर मुकेश को आगे और मौके मिले तो वे अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. टीम इंडिया विश्व कप के लिए मुकेश पर विचार कर सकती है.


यह भी पढ़ें : IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया विराट कोहली ने क्या दी थी सलाह