Ishan Kishan Record India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज की टीमें दूसरे टी20 मैच के लिए गुयाना के मैदान में आमने-सामने होंगी. यह मैच रविवार को खेला जाएगा. भारत को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. शुभमन गिल और ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी. लेकिन यह जोड़ी सफल नहीं रही. ईशान टी20 फॉर्मेट में शुभमन के साथ अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं. वहीं ईशान और रोहित शर्मा की जोड़ी हिट साबित हुई है.
ईशान और गिल पिछले 7 टी20 मैचों में टीम इंडिया को बतौर ओपनर अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए हैं. ईशान और गिल ने पिछले 7 टी20 मैचों में बतौर ओपनर 27, 12, 3, 10, 17, 7, 5 रनों की साझेदारी निभाई. जबकि रोहित के साथ अच्छी साझेदारी हुई है. रोहित और ईशान शतकीय साझेदारी भी निभा चुके हैं. इन दोनों के बीच 2 अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. रोहित-ईशान ने बतौर ओपनर 69, 64, 10, 111, 9, 29 रनों की साझेदारी निभाई है.
गौरतलब है कि ईशान किशन ने अब तक भारत के लिए 28 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 659 रन बनाए हैं. ईशान ने इस फॉर्मेट में 4 अर्धशतक लगाए हैं. ईशान ने टी20 मैच से पहले लगातार 4 अर्धशतक लगाए थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे 3 अर्धशतक लगाए थे. जबकि टेस्ट में एक अर्धशतक लगाया था. वे पिछले टी20 मैच में कुछ खास नहीं कर सके.
बता दें कि भारत को पिछले टी20 मैच में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मैच भी यहीं खेला जाएगा. यह 8 अगस्त को आयोजित होगा. सीरीज का चौथा और पांचवां मैच फ्लोरिडा में 12 अगस्त और 13 अगस्त को खेला जाएगा. भारत ने टी20 सीरीज पहले वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: पिछले 10 टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर ये बल्लेबाज, फिर भी टीम इंडिया से बाहर