IND vs WI: Ishan Kishan ने शुभमन-सिराज के साथ शेयर की फोटो, सूर्यकुमार यादव ने कर दिया ट्रोल
Ishan Kishan Photo: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ईशान किशन ने शुभमन और सिराज के साथ एक फोटो शेयर की. सूर्यकुमार यादव ने कमेंट में सिराज को ट्रोल कर दिया.
![IND vs WI: Ishan Kishan ने शुभमन-सिराज के साथ शेयर की फोटो, सूर्यकुमार यादव ने कर दिया ट्रोल IND vs WI Ishan Kishan shared photo with mohammed siraj and shubman gill suryakumar yadav comment IND vs WI: Ishan Kishan ने शुभमन-सिराज के साथ शेयर की फोटो, सूर्यकुमार यादव ने कर दिया ट्रोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/0607df82d5e6caf00dda356a3536bcab1688402650610344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ishan Kishan Mohammed Siraj Shubman Gill IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए ईशान किशन, मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. भारतीय खिलाड़ी सीरीज से पहले खूब मौज-मस्ती कर रहे हैं. ईशान किशन ने हाल ही में शुभमन और सिराज के साथ दिलचस्प तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. ईशान की फोटो पर सूर्यकुमार यादव ने कमेंट करते हुए सिराज को ट्रोल कर दिया. वहीं कई फैंस ने भी फोटो पर कमेंट किए.
दरअसल ईशान ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें किसी होटल की है. इसमें उनके साथ शुभमन गिल और सिराज भी नजर आ रहे हैं. इनकी तस्वीरों को खबर लिखने तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. वहीं कई लोगों ने कमेंट किए. सूर्या ने भी कमेंट किया. उन्होंने सिराज को ट्रोल कर दिया. सिराज ने चेहरे पर सनस्क्रीन लगा रखी है. सूर्या ने कमेंट में लिखा, ''सिराज इतना ग्लो क्यों कर रहा है''. सूर्या के कमेंट पर 200 से ज्यादा लोगों ने रिप्लाई किया.
गौरतलब है कि ईशान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी एक फोटो शेयर की है. इसमें वे शुभमन और यशस्वी जायसवाल के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो में तीनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया की ट्रेनिंग किट में नजर आ रहे हैं. भारतीय खिलाड़ी जल्द ही वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरू करेंगे. यशस्वी को पहली भारतीय टीम में जगह मिली है. वे इससे पहले स्टैंड-बाय खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया से जुड़े थे. यशस्वी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बुलाया आया था.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Watch: MS Dhoni ने सिक्योरिटी गार्ड को बाइक पर दी थी लिफ्ट, वायरल हो रहा पुराना वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)