Watch: ईशान किशन ने शुरू की वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी, वीडियो में देखें कैसे खेले शानदार शॉट
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए ईशान किशन ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.
![Watch: ईशान किशन ने शुरू की वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी, वीडियो में देखें कैसे खेले शानदार शॉट ind vs wi ishan kishan started practice for west indies tour shared video Watch: ईशान किशन ने शुरू की वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी, वीडियो में देखें कैसे खेले शानदार शॉट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/28/800cc07b46e3fc4b9fde84d78daf48b91687927338353344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs West Indies Ishan Kishan: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है. ईशान किशन इस लिस्ट में शामिल हैं. किशन ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. उन्होंने प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ईशान को अभी तक टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. लेकिन अब वे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.
ईशान ने मैदान पर घंटों पसीना बहाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कई तरह के शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. ईशान के इस वीडियो को खबर लिखने तक करीब 2 लाख लोगों ने लाइक किया. इस पर उनके कई फैंस ने कमेंट भी किए. ईशान ने नेट्स में डिफेंस टेक्निक के साथ-साथ एग्रेसिव बैटिंग की भी प्रैक्टिस की. वे टेस्ट के साथ-साथ वनडे टीम का भी हिस्सा हैं.
अगर ईशान किशन के अब तक के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. वे भारत के लिए 14 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान एक शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. ईशान ने एक दोहरा शतक भी लगाया है. उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 210 रन रहा है. वे 27 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 653 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में वे 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. ईशान 48 फर्स्ट क्लास मैचों में 2985 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 6 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं.
बता दें कि भारत-वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से पहला टेस्ट खेला जाएगा. इसके बाद 20 जुलाई से टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. वनडे सीरीज का 27 जुलाई से आगाज होगा.
View this post on Instagram
अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें: IND vs IRE Schedule: भारत और आयरलैंड के बीच अगस्त में खेली जाएगी सीरीज, देखें फुल शेड्यूल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)