(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs WI: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए केमर रोच
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज केमर रोच भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.
भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम को बड़ा झटका लगा है. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज केमर रोच पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 4 अक्टूबर से राजकोट में खेला जाएगा.
दरअसल बारबाडोस के रहने वाले केमर रोच की दादी का पिछले सप्ताह निधन हो गया जिसकी वजह से वह अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं. इस वजह से बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी वे हिस्सा नहीं ले पाए थे.
वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ को उम्मीद थी कि केमर पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
स्टुअर्ट लॉ ने कहा, 'बड़ी निराशा के साथ मुझे यह कहना पड़ रहा है कि केमर पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज से वापस नहीं आ पाए हैं. उनके इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना उनके साथ है. मुझे उम्मीद है कि वह सीरीज के बीच में टीम के साथ जुड़ जाएंगे.'
उन्होंने कहा, 'केमर टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं. टीम को उनकी जरूरत है. उम्मीद है कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वह टीम से जुड़ जाएंगे.'
हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर गई बांग्लादेश के खिलाफ केमर ने शानदार प्रदर्शन किया था. केमर ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. हालांकि हैमस्ट्रिंग इंजुरी की वजह से उन्हें दूसरे मैच में बाहर बैठना पड़ा था.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पेस अटैक के रूप में वेस्टइंडीज के पास कप्तान जेसन होल्डर के साथ शैनन गैबरियल, कीमो पॉल और शेरमन लुईस जैसे गेंदबाज मौजूद हैं.