आज से भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच शुरु होने जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में कई रिकॉर्ड्स बनने और टूटने तय है. लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसपर सभी की निगाहें लगी हुई हैं. टीम इंडिया के स्टाइलिश ओपनर बल्लेबाज़ केएल राहुल अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने से 121 रन दूर हैं. ऐसे में वो इस सीरीज़ में ये कारनामा कर सकते हैं.
राहुल अगर शनिवार से वेस्टइंडीज के साथ यहां होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 121 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
राहुल अगर पहले ही मैच में 121 रन बना लेते हैं तो अपनी 25वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे तो वे पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम के 26 पारियों में बनाए गए 1000 रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 27 पारियों में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए थे.
राहुल के नाम टी-20 क्रिकेट में पहले ही तीन शतक दर्ज है. इसमें से दो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में और एक शतक आईपीएल में है.
IND vs WI: केएल राहुल के शतक के साथ टूटेगा बाबर आज़म का रिकॉर्ड
ABP News Bureau
Updated at:
03 Aug 2019 02:42 PM (IST)
IND vs WI: भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल अगर 121 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -