IND vs WI, KL Rahul Run Out: रन आउट होने के बाद सूर्यकुमार पर भड़के केएल राहुल, वीडियो में देखिए किसकी थी गलती
KL Rahul Run Out Video: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में केएल राहुल 49 रनों पर रन आउट हो गए. इसके साथ ही वह एक खास लिस्ट में भी शामिल हो गए.
India vs West Indies 2nd ODI, KL Rahul Run Out Video: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय उपकप्तान केएल राहुल 49 रनों पर रन आउट हो गए. सूर्यकुमार के साथ दो रन लेने के दौरान कुछ ऐसा कन्फ्यूजन हुआ कि राहुल अपना विकेट गंवा बैठे. रन आउट होने के बाद केएल राहुल का गुस्सा सूर्यकुमार यादव पर निकला. लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में आप भी देखिए वीडियो और तय करिए किसकी गलती से राहुल अपना विकेट गंवा बैठे.
टीम इंडिया की पारी के 30वें ओवर में केएल राहुल 49 रनों पर रन आउट हुए. उन्होंने कवर पर बेहतरीन शॉर्ट खेला, लेकिन दूसरा रन लेने के दौरान वह बीच में रुक गए और फिर दौड़े. ऐसे में उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा. राहुल ने 48 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े.
KL Rahul Run Out 💔#INDvWI #KLRahul #ViratKholi pic.twitter.com/qcwkQohdko
— Saqlain Khan (@Saqlainejaz56) February 9, 2022
49 रनों पर रन आउट होने वाले पांचवें भारतीय बने केएल राहुल
बता दें कि वनडे क्रिकेट में 49 रनों पर रन आउट होने वाले केएल राहुल पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. केएल राहुल से पहले रवि शास्त्री, दिनेश मोंगिया, मोहम्मद कैफ और राहुल द्रविड़ वनडे में 49 रनों पर रन आउट हो चुके हैं.
मिडिल ऑर्डर में शानदार रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन
बता दें कि वनडे क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए केएल राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने मिडिल में 69.22 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और चार फिफ्टी निकली हैं.
वनडे क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल की पिछली पारियां-
80(52).
19(27).
88*(64).
4(8).
112(113).
12(15).
76(66).
5(11).
63*(42).
108*(114).
7(18).
49(48).
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: क्या पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी? ECB ने दिया ये जवाब