IND vs WI: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए कुलदीप यादव, पढ़ें क्यों रवि बिश्नोई को दिया गया मौका
India vs West Indies: कुलदीप यादव भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है.
![IND vs WI: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए कुलदीप यादव, पढ़ें क्यों रवि बिश्नोई को दिया गया मौका IND vs WI Kuldeep Yadav injured in the nets unavailable for 2nd T20I Playing 11 Guyana IND vs WI: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए कुलदीप यादव, पढ़ें क्यों रवि बिश्नोई को दिया गया मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/06/eddce2d20431a055a32f8b558ddffefa1691331709772344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs West Indies 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुयाना में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि कुलदीप यादव इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि कुलदीप चोटिल हैं. वे नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई. कुलदीप को इसी वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है. पांड्या ने टॉस के बाद कहा, ''हमने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. कुलदीप कल चोटिल हो गए थे. उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है. कुलदीप की जगह रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है.''
गौरतलब है कि कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने वनडे सीरीज के पहले मैच में 6 रन देकर 4 विकेट झटके थे. इसके बाद दूसरे वनडे में एक विकेट लिया. वहीं तीसरे वनडे में 2 विकेट लिए. कुलदीप ने पिछले टी20 मैच में 20 रन देकर एक विकेट लिया था.
रवि बिश्नोई की बात करें तो वे भारत के लिए 10 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 16 विकेट लिए हैं. बिश्नोई का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. उन्होंने एक वनडे में एक विकेट लिया है. बिश्नोई का घरेलू टी20 मैचों में अच्छा परफॉर्मेंस रहा है. उन्होंने 87 मुकाबलों में 101 विकेट झटके हैं.
UPDATE: Kuldeep Yadav got hit while batting in the nets and was unavailable for selection for the 2nd T20I due to a sore left thumb.#WIvIND
— BCCI (@BCCI) August 6, 2023
यह भी पढ़ें : MS Dhoni: हार्दिक पांड्या को एमएस धोनी के टिप्स ने कैसे बेहतर खिलाड़ी बनाया? ऑलराउंडर ने दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)