IND vs WI: 2022 में पोर्ट ऑफ स्पेन में हुई थी भारत-वेस्टइंडीज़ की आखिरी वनडे भिड़ंत, जानें क्या रहा था मैच का हाल?
IND vs WI ODI: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ का आगाज़ आज से होगा. दोनों के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा.
India vs West Indies ODI: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ होगा. इससे पहले खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया ने 1-0 से जीत अपने नाम की थी. वनडे सीरीज़ का पहला मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2022 में पोर्ट ऑफ स्पेन में भिड़ंत हुई थी, उस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी.
उस दौरे में वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि शिखर धवन थे. टीम ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए आखिरी वनडे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 119 रनों से जीत अपने नाम की थी. भारत की ओर मैच में शुभमन गिल ने सबसे ज़्यादा 98 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 98* रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर प्लेयर ऑफ द मैच खिताब मिला था. मैच में बारिश के चलते शुभमन गिल अपने शतक से चूक गए थे.
ऐसा रहा था मैच का हाल, बारिश ने डाली थी खलल
मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम 36 ओवर में 3 विकेट पर 225 रन ही बना सकी थी कि बारिश आ गई थी. टीम की ओर से गिल ने 98 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. इसके अलावा ओपनिंग करते हुए कप्तान शिखर धवन ने 7 चौकों की मदद से 58 रन बनाए थे. वहीं श्रेयस अय्यर ने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली थी.
मैच में बारिश खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज़ को 35 ओवर में 257 रनों का टारगेट दिया गया था. रनों का पीछा करने उतरी मेज़बान वेस्टइंडीज़ 26 ओवर में 137 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. भारत की ओर से चहल ने 4, शार्दुल ठाकुर ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए थे. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता हाथ लगी थी.
ये भी पढ़ें...
Cricket Stats: सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से बेहतर हैं विराट कोहली! आंकड़े कर रहे तस्दीक