IND vs WI Test In Dominica: टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. पहला मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम ने 2011 में डोमिनिका में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था. मौजूदा भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ भी उस मैच में टीम इंडिया का हिस्सा थे. वह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
इसी टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इस मैच में विराट कोहली ने एक पारी में बल्लेबाज़ी की थी, जिसमें 30 रन बनाए थे. वहीं राहुल द्रविड़ ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 34 रन बनाए थे.
मैच में वेस्टइंडीज़ ने पहली पारी में 204 रन बनाए थे. जवाब में इंडिया ने पहली पारी में 347 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसके बाद वेस्टइंडीज़ ने दूसरी पारी में 322 रन बनाए. फिर चौथी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 94 रन बनाकर मैच ड्रॉ करवा लिया था.
2002 में वेस्टइंडीज़ ने जीती आखिरी टेस्ट सीरीज़
वेस्टइंडीज़ की टीम ने आखिरी बार 2002 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में जीत दर्ज की थी. इसके बाद से दोनों के बीच 8 टेस्ट सीरीज़ खेली गई, जिसमें टीम इंडिया ने हर बार जीत अपने नाम की.
वहीं दोनों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो अब तक भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 98 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 22 और वेस्टइंडीज़ ने 30 मैचों में जीत अपने नाम की है. हेड टू हेड में वेस्टइंडीज़ की टीम भारत से काफी आगे है.
वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
ये भी पढ़ें...