India vs Westindies 2nd Test Ashwin: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद खेला जा रहा है. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले टेस्ट में 12 विकेट झटके. वहीं इस टेस्ट की पहली पारी में भी अच्छी बॉलिंग की. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि अश्विन त्रिनिदाद टेस्ट के आखिरी दिन गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को अश्विन से बचकर रहने की जरूरत होगी. 


सिराज ने भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट को लेकर प्रतिक्रिया दी. इंडिया टु़डे के मुताबिक उन्होंने कहा, ''जिस तरह से पिच व्यवहार कर रही है, मुझे लगता है कि अश्विन वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पर असर डालेंगे. गेंद टर्न हो रही है.'' सिराज ने ईशान किशन का जिक्र करते हुए कहा, ''ईशान आक्रामक बल्लेबाज हैं. ऋषभ पंत यहां नहीं हैं. ईशान ने पंत गैरमौजूदगी में उनकी कमी पूरी की. हालांकि यह पूरी तरह से नहीं हो सका.''


सिराज ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, ''मैं अपने प्रदर्शन को हाई रेट करना चाहूंगा, क्यों कि पांच विकेट लेना आसान नहीं होता है. मैंने एक प्लान सेट किया था. जब गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी तब मैंने लाइन और लेंथ को परफेक्ट रखा. मेरा प्लान सिंपल था. जब गेंद ज्यादा कुछ नहीं कर पा रही थी तब स्टंप टू स्टंप बॉलिंग कर रहा था.'' 


गौरतलब है कि सिराज ने वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान 23.4 ओवरों में 60 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने 6 मेडन ओवर निकाले. अश्विन ने 33 ओवरों में 61 रन देकर एक विकेट लिया. मुकेश कुमार ने 18 ओवरों में 48 रन देकर 2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 25 ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट लिए. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अब दूसरी पारी के लिए बैटिंग कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें : IND vs WI: मुकेश कुमार ने करियर के पहले टेस्ट विकेट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया कोहली-रोहित ने कैसे बनाया खास