IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इस भारतीय बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, पढ़ें किस नंबर पर कोहली
IND vs WI Test Series: भारत की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है. इस लिस्ट में कोहली काफी पीछे हैं.
IND vs WI Test Series Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. टीम इंडिया लंबे वक्त के बाद यहां टेस्ट मैच खेलेगी. अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें सुनील गावस्कर टॉप पर हैं. विराट कोहली इस लिस्ट में काफी नीचे हैं. लेकिन कोहली के पास लिस्ट में ऊपर पहुंचने का मौका है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में 14वें नंबर पर हैं. कोहली ने अब तक खेले 14 मुकाबलों में 822 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली के पास इस लिस्ट में ऊपर पहुंचने का मौका है. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ एक हजार रन भी पूरे कर सकते हैं. मौजूद खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली टॉप पर हैं. मौजूदा खिलाड़ियों की लिस्ट नजर डालें तो इसमें कोहली के बाद अजिंक्य रहाणे हैं. उन्होंने 8 मैचों में 635 रन बनाए हैं.
भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन गावस्कर ने बनाए हैं. उन्होंने 27 मैचों में 2749 रन बनाए हैं. गावस्कर ने इस दौरान 13 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं. द्रविड़ ने 23 मैचों में 1978 रन बनाए हैं. वीवीएस लक्ष्मण तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 22 मैचों में 1715 रन बनाए हैं. सचिन 1630 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं.
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा. इसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: वेस्टइंडीज पहुंचे टीम इंडिया के कई खिलाड़ी, रोहित शर्मा नहीं गए साथ, पढ़ें क्या है वजह