IND vs WI: मुकेश कुमार ने करियर के पहले टेस्ट विकेट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया कोहली-रोहित ने कैसे बनाया खास
IND vs WI 2nd Test: मुकेश कुमार ने करियर के पहले इंटरनेशनल टेस्ट विकेट को लेकर प्रतिक्रिया दी. मुकेश ने बताया यह कैसे रोहित और विराट की वजह से खास बन गया.
![IND vs WI: मुकेश कुमार ने करियर के पहले टेस्ट विकेट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया कोहली-रोहित ने कैसे बनाया खास IND vs WI Mukesh Kumar Said Rohit Sharma and Virat Kohli hugged me and shake hands after first wicket IND vs WI: मुकेश कुमार ने करियर के पहले टेस्ट विकेट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया कोहली-रोहित ने कैसे बनाया खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/1f5b3d4637a0ea918733fab2e4171dab1690193977600344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukesh Kumar Rohit Sharma IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने इस मुकाबले से टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया. मुकेश ने पहली पारी में दो विकेट झटके. उन्होंने करियर के पहले टेस्ट विकेट को लेकर प्रतिक्रिया दी. मुकेश ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की वजह से यह पल यादगार हो गया था. उन्होंने कहा कि कोहली और रोहित ने पहले विकेट के लिए गले लगाकर बधाई दी थी.
मुकेश ने त्रिनिदाद टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 विकेट लिए. उनके करियर का पहला टेस्ट शिकार किर्क मैकेंज़ी बने. वे 32 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. मुकेश ने कहा, ''जब मैंने पहला टेस्ट विकेट लिया, विराट कोहली भैया और रोहित शर्मा भैया ने गले लगाया और हाथ मिलाया. यह मेरे लिए अविश्वसनीय रहा, क्यों कि मैं जिनको टीवी पर देखता रहा हूं उन्होंने गले लगाया. यह मेरे लिए बहुत ही खास पल था.''
गौरतलब है कि मुकेश का घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 70 पारियों में 149 विकेट झटके हैं. मुकेश ने इस दौरान 6 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. उन्होंने लिस्ट ए के 24 मैचों में 26 विकेट लिए हैं. वे टी20 मैचों में 32 विकेट ले चुके हैं. मुकेश का एक फर्स्ट क्लास मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 84 रन देकर 8 विकेट लेना रहा है. वहीं लिस्ट ए में 71 रन देकर 3 विकेट लिए.
बता दें कि त्रिनिदा टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ने 438 रन बनाए. इसके बाद 181 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. अब वेस्टइंडीज के खिलाड़ी दूसरी पारी के लिए खेल रहे हैं. टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए.
यह भी पढ़ें : Watch: सोशल मीडिया पर छाए शिखर धवन, ‘ना रेडी’ सॉन्ग पर क्रिकेटर ने किया डांस, वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)