India vs West Indies Mukesh Kumar: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. भारत ने टीम की घोषणा कर दी है. इसमें मुकेश कुमार को भी शामिल किया है. मुकेश वनडे और टेस्ट दोनों ही टीमों का हिस्सा हैं. उनके टीम इंडिया में शामिल होने पर बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने स्पेशल मैसेज भेजा है. कैब ने मुकेश को बधाई दी. मुकेश का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है. वे घरेलू मैचों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं.
बंगाल क्रिकेट संघ ने शुक्रवार को मुकेश बधाई दी. कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, ‘‘कैब की ओर से मैं मुकेश को बधाई देता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. वह पिछले दो सत्र में काफी निरंतर रहे हैं. मुझे भरोसा है कि अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलता है तो वह काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा. ’’ बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने 2022-23 रणजी सत्र में 22 विकेट झटके थे और रणजी फाइनल तक के सफर में अहम भूमिका अदा की थी.
गौरतलब है कि मुकेश का अब तक करियर शानदार रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 70 पारियों में 149 विकेट झटके हैं. उन्होंने इस दौरान 6 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. मुकेश लिस्ट ए के 24 मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 33 टी20 मुकाबलों में 32 विकेट हासिल किए हैं. मुकेश बंगाल के साथ-साथ रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के लिए भी खेल चुके हैं. वे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. मुकेश ने 10 मैचों में 7 विकेट लिए हैं.
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले ट्रेनिंग लेगी टीम इंडिया, करीब 12 साल बाद डोमिनिका में टेस्ट