India vs West Indies ODI Series 2022: टीम इंडिया 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में तीन मैच होंगे. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया का वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारत ने वेस्टइंडीज को उसी की सरज़मीं पर 16 बार वनडे मुकाबलों में हराया है. इस दौरान कुल 39 मैच खेले गए. भारत ने वेस्टइंडीज को एक मैच में 105 रनों से हराया था.


भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 105 रनों से शानदार जीत हासिल की थी. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते  हुए 43 ओवरों में 310 रन बनाए. इस दौरान अजिंक्य रहाणे ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए. रहाणे ने इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए. इस मुकाबले में बारिश की वजह से ओवर घटा दिए गए थे.


वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 43 ओवरों में 205 रन ही बना पायी. इस दौरान वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने 81 रनों की पारी खेली. जबकि भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5 ओवरों में महज 9 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके साथ-साथ एक मेडन ओवर भी निकाला. कुलदीप यादव ने 9 ओवरों में 50 रन देकर 3 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन को भी एक सफलता हाथ लगी.


यह भी पढ़ें : IND vs WI: Team India के वे तीन बल्लेबाज जो वेस्टइंडीज में दिखा सकते हैं कमाल, इस खिलाड़ी पर होगी सबकी निगाहें


KL Rahul ने NCA में Jhulan Goswami की बॉल पर जड़े शॉट, वायरल हो रहा वीडियो