IND vs WI ODI Series: 36 साल का यह बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के साथ करेगा ओपनिंग, जानिए किस नंबर पर खेलेंगे केएल राहुल
IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में केएल राहुल ओपनिंग नहीं करेंगे. जानिए रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज़ कौन करेगा.
![IND vs WI ODI Series: 36 साल का यह बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के साथ करेगा ओपनिंग, जानिए किस नंबर पर खेलेंगे केएल राहुल IND vs WI ODI Series: 36-year-old Shikhar Dhawan will open with Rohit Sharma, know at which number KL Rahul will play IND vs WI ODI Series: 36 साल का यह बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के साथ करेगा ओपनिंग, जानिए किस नंबर पर खेलेंगे केएल राहुल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/18/b45b32b4515fc13d197254b9717f8292_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs West Indies ODI Series, Team India Playing 11: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अगले महीने भारत दौरे पर आ रही है. 6 फरवरी से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेंगी. इस सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा टीम में वापसी करेंगे. साथ ही शिखर धवन भी टीम में चुने गए हैं. वहीं केएल राहुल को उपकप्तानी सौंपी गई है. ऐसे में सवाल यह है कि भारत के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा.
यह होगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और 36 साल के शिखर धवन पारी का आगाज़ करेंगे. दोनों का ओपनिंग में शानदार रिकॉर्ड है. वहीं धवन ने हाल ही में खत्म हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था.
क्या IPL 2022 में हिस्सा नहीं लेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर्स? सामने आई बड़ी जानकारी
ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर
रोहित-धवन की जोड़ी ओपनिंग करेगी. वहीं तीन नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली खेलेंगे. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत, उपकप्तान केएल राहुल और श्रेयस अय्यर खेलेंगे. वहीं दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर मैच फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था.
स्पिन विभाग की अगर बात करें तो लंबे समय के बाद कुलचा की जोड़ी एक्शन में दिख सकती है. इसका मतलब है कि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के जिम्मे रह सकती है. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा तीसरे गेंदबाज हो सकते हैं.
Dinesh Karthik ने तेज गेंदबाज Prasidh krishna को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
वनडे सीरीज का शेड्यूल-
पहला वनडे- 6 फरवरी (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 12 फरवरी (अहमदाबाद).
Watch: Virat Kohli ने West Indies के खिलाफ लगाया था अपना आखिरी वनडे शतक, अकेले टीम को दिलाई थी जीत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)