IND vs WI 2nd ODI: भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले तीन बड़े खिलाड़ी टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul), मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को दूसरे वनडे मैच से पहले नेट पर पसीना बहाते देखा गया है. BCCI ने इन तीनों खिलाड़ियों के नेट प्रैक्टिस सेशन के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं.


BCCI ने इन तीनों खिलाड़ियों के फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'देखिये यहां कौन हैं.. तीनों खिलाड़ी टीम से जुड़ चुके हैं और आज प्रैक्टिस सेशन में इन्होंने खूब पसीना बहाया है.






केएल राहुल पहले वनडे मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने बहन की शादी में शामिल होने के लिए पहले वनडे मैच से ब्रेक लिया था. वहीं, मयंक अग्रवाल को पहले भारतीय वनडे टीम में जगह नहीं दी गई थी. शिखर धवन और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें टीम से जोड़ा गया था. हालांकि टीम में शामिल होने के पहले उन्हें क्वारंटीन में रहना पड़ा. इस कारण वह शुरुआती वनडे से पहले टीम से नहीं जुड़ पाए. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी कोविड-19 से संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे. इस कारण वे भी पहले वनडे के लिए टीम से नहीं जुड़ पाए थे. अब दूसरे वनडे मैच के पहले तीनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन के लिए उपलब्ध रहेंगे.


ये हो सकती है दूसरे वनडे की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल/केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा/कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर/ दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा


पहले वनडे में टीम इंडिया को मिली थी 6 विकेट से जीत
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की पूरी टीम को महज 176 रन पर समेट दिया था. जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ दी मैच युजवेंद्र चहल रहे. चहल ने 49 रन देकर 4 विकेट झटके थे.


यह भी पढ़ें..


U19 World Cup 2022 में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार


U19 World Cup 2022 में दमदार रहा टीम इंडिया का पूरा सफर, विपक्षी टीमें नहीं दे पाईं ज़रा भी टक्कर