(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs WI ODI Series: रोहित-धवन करेंगे ओपनिंग, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11
IND vs WI ODI Series: 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे. जानिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
India vs West Indies, ODI Series, Team India Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज़ शिखर धवन ओपनिंग करेंगे. ऐसे में जानिए कि वनडे सीरीज में रोहित ब्रिगेड की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
रोहित और धवन करेंगे ओपनिंग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की थी. लेकिन बताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज़ शिखर धवन ओपनिंग करेंगे. वहीं तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली नज़र आएंगे.
पांच नंबर पर खेलेंगे केएल राहुल!
चार नंबर पर श्रेयस अय्यर और पांच नंबर पर उपकप्तान केएल राहुल खेलते नज़र आएंगे. वहीं छह नंबर पर ऋषभ पंत फिनिशर की भूमिका में दिखेंगे. हालांकि, सूर्यकुमार यादव भी मिडिल ऑर्डर के लिए दावेदारी पेश कर चुके हैं, लेकिन अय्यर लंबे समय से टीम से जुड़े हुए हैं. ऐसे में रोहित शर्मा, अय्यर पर ही भरोसा दिखा सकते हैं.
IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
इसके बाद सात नंबर पर दीपक चाहर और आठ नंबर पर शार्दुल ठाकुर हो सकते हैं. इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने बल्लेबाज़ कौशल का नमूना पेश किया था. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा तीसरे गेंदबाज हो सकते हैं.
इसके बाद स्पिन विभाग की अगर बात करें तो लंबे समय के बाद कुलचा की जोड़ी एक्शन में दिख सकती है. इसका मतलब है कि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के जिम्मे रह सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
वनडे सीरीज का शेड्यूल-
पहला वनडे- 6 फरवरी (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 12 फरवरी (अहमदाबाद).