IND vs WI, ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे. वहीं, इसके अलावा चयनकर्ताओं ने आईपीएल 2023 सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ पर भरोसा जताया है. यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों पर दांव खेला गया है. ईशान किशन का चुनाव वनडे के अलावा टेस्ट फॉर्मेट के लिए भी किया गया है.
टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण...
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के गेंदबाजों की बात करें तो जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, इस दौरे के लिए युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव पर दरोमदार रहेगा. जबकि ऑलराउंडर की फेहरिस्त में हार्दिक पांड्या के अलावा शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है. इस तरह टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है. बहरहाल, वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए इस भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा. भारतीय गेंदबाज कैरेबियन बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी
ये भी पढ़ें-