IND vs WI: पहले ही वनडे में बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1000 ODI खेलने वाली पहली टीम बनेगी भारत
IND vs WI ODI Series: वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज है. भारतीय टीम अब तक 999 वनडे मैच खेल चुकी है.
ODI Team Records: भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत हो रही है. इस सीरीज के पहले वनडे में ही टीम इंडिया (Team India) अपने नाम एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज करने जा रही है. दरअसल, भारतीय टीम का यह 1000वां वनडे मैच होगा. क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह पहली टीम होगी.
भारतीय टीम ने 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में अपना पहला वनडे मैच खेला था. अब तक वह 999 वनडे मैच खेल चुकी है. क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम ही दर्ज है. अब वह 1000 वनडे मैच खेलने वाली सबसे पहली टीम बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करने वाली है. अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेगा.
ये हैं सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टॉप-10 टीमें:
1. भारत: टीम इंडिया ने 999 वनडे मैच खेले हैं. इनमें 518 मैचों में टीम को जीत और 431 मैचों में हार मिली है.
2. ऑस्ट्रेलिया: कंगारुओं ने अब तक 958 वनडे मैच खेले हैं. इन्हें 581 मैच में जीत और 334 में हार नसीब हुई है.
3. पाकिस्तान: इस लिस्ट में हमारा पड़ोसी देश तीसरे नंबर पर है. पाक टीम ने 936 मैच खेले हैं. इस टीम ने 490 मैच जीते हैं और 417 मैच हारे हैं.
4. श्रीलंका: टॉप-5 में एक और एशियाई देश शामिल हैं. श्रीलंका ने 870 वनडे मैच खेले हैं. लंकाई टीम को 395 मैचों में जीत और 432 मैचों में हार मिली है.
5. वेस्टइंडीज: विंडीज टीम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. वेस्टइंडीज ने अब तक 834 वनडे मैच खेले हैं. इस टीम को 406 मैचों में जीत और 388 मैचों में हार मिली है.