IND vs WI: Team India के वे तीन बल्लेबाज जो वेस्टइंडीज में दिखा सकते हैं कमाल, इस खिलाड़ी पर होगी सबकी निगाहें
Team India: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए भारत ने कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है.
Team India Sanju Samson Deepak Hooda Shubman Gill: भारतीय टीम 22 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी. यहां दोनों ही टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. इस दौरे के लिए भारत ने कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. लेकिन वनडे सीरीज के दौरान तीन खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें होंगी. टीम के युवा बैट्मसैन शुभमन गिल, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
टैलेंटेड प्लेयर संजू सैमसन को अभी तक टीम इंडिया के लिए खेलने के बहुत कम मौके मिले है. लेकिन उन्हें जब भी मौके मिले, उन्होंने खुद को बेहतर साबित किया. संजू ने अभी तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला है. इसमें उन्होंने 46 रन बनाए हैं. जबकि 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 251 रन बना चुके हैं. अगर संजू को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो वे दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
युवा खिलाड़ी शुभमन ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 3 वनडे मैच खेले हैं. वे 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. शुभमन को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इनके साथ-साथ दीपक हुड्डा पर सभी की निगाहें होंगी. ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपना टैलेंट दिखाया है.
वेस्टइंडीज बनाम भारत वनडे सीरीज -
- 22 जुलाई - पहला मैच
- 24 जुलाई - दूसरा मैच
- 27 जुलाई - तीसरा मैच
यह भी पढ़ें : KL Rahul ने NCA में Jhulan Goswami की बॉल पर जड़े शॉट, वायरल हो रहा वीडियो
Team India के लिए इस साल Rishabh Pant ने बनाए सबसे ज्यादा रन, जानें कितने जड़े शतक