India Tour of West Indies: देश में हर दिन बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण फरवरी में होने वाले भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) मैचों के वेन्यू बदल दिए गए हैं. दोनों देशों के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. यह सभी मैच पहले अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित होने वाले थे लेकिन अब यह महज 2 वेन्यू पर आयोजित होंगे.
BCCI ने तय किया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले अहमदाबाद और टी-20 सीरीज के सभी 3 मैच कोलकाता में खेले जाएंगे. बोर्ड का कहना है कि दोनों टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ, मैच ऑफिशियल्स, ब्रॉडकास्टर्स को कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो, इसलिए यह फैसला लिया गया है.
वेस्टइंडीज की टीम 6 फरवरी से 20 फरवरी तक भारत में वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी. पहले ये मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद के अलावा विशाखापट्टनम, तिरुअनंतपुरम, जयपुर और कटक में भी खेले जाने वाले थे.
भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का शेड्यूल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को खेला जाएगा. दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे 11 फरवरी को आयोजित होगा. तीनों वनडे मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज होगी. पहला टी-20 16 फरवरी, दूसरा 18 फरवरी और तीसरा 20 फरवरी को होगा. ये सभी टी-20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जाएंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों सीरीज के लिए जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान
टीम इंडिया इस वक्त दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. 23 जनवरी को यह दौरा समाप्त होगा. इसके ठीक बाद ही टीम इंडिया का आगामी सीरीज के लिए ऐलान होगा. सीमित ओवर के मैचों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से मैदान में वापसी कर सकते हैं. उनकी चोट लगभग ठीक हो चुकी है. BCCI के सूत्रों के हवाले से आई एक रिपोर्ट में कहा भी गया था कि रोहित तेजी से चोट से उबर रहे हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले वे पूरी तरह फिट होंगे.