IND vs WI ODI: वनडे में विव रिचर्ड्स के इस रिकॉर्ड से कुछ ही दूर विराट कोहली, जानें क्या तोड़ पाएंगे?
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. सीरीज़ का पहला मैच बारबाडोस में खेला जाएगा.
![IND vs WI ODI: वनडे में विव रिचर्ड्स के इस रिकॉर्ड से कुछ ही दूर विराट कोहली, जानें क्या तोड़ पाएंगे? IND vs WI ODI Virat Kohli is just 4 catch behind from Viv Richards in India vs West Indies One day international IND vs WI ODI: वनडे में विव रिचर्ड्स के इस रिकॉर्ड से कुछ ही दूर विराट कोहली, जानें क्या तोड़ पाएंगे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/26/51a50bbec4ff558d1f600952d83188ed1690336306284582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs WI Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत ने 1-0 से विजय प्राप्त की. अब दोनों के बीच कल (27 जुलाई) से 3 मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत होगी. सीरीज़ का पहला मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इस सीरीज़ में विराट कोहली के निशाने पर वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज विव रिचर्ड्स का एक बेहद ही खास रिकॉर्ड होगा.
दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अब तक खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज़्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड विव रिचर्ड्स के नाम है. वेस्टइंडीज़ के दिग्गज ने 31 मैचों में 26 कैच पकड़े हैं, जबकि विराट कोहली 42 मैचों में 23 कैच के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर 45 मैचों में 25 कैच के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
ऐसे में कोहली 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 4 कैच लेकर भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. लिस्ट भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन 31 मैचों में 21 कैच के साथ चौथे और वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा 42 मैचों में 18 कैच के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
भारत बनाम वेस्टइंडीज़ वनडे में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
- विव रिचर्ड्स- 26 कैच.
- कार्ल हूपर- 25 कैच.
- विराट कोहली- 23 कैच.
- शिखर धवन- 21 कैच.
- ब्रायन लारा- 18 कैच.
क्या रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे कोहली?
विराट कोहली बेहद ही एक्टिव और शानदार फील्डर हैं. ऐसा बहुत कम ही देखा गया कि कोहली के हाथ से कैच ड्रॉप हुआ हो. फील्ड पर उन्हें अक्सर कई अद्भुत कैच पकड़ते हुए भी देखा गया है. ऐसे में 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में वो 4 कैच लेकर दिग्गज विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
गौरतलब है कि विराट कोहली अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 301 कैच ले चुके हैं. इसमें उन्होंने 110 कैच टेस्ट में, 141 कैच वनडे और 50 कैच टी20 इंटरनेशनल में लिए हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कोहली तीनों फॉर्मेट में 47 कैच पकड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)