Jadeja And Ashwin Bowling Pair Complete 500 Test Wicket: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के ज़रिए भारतीय स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने इतिहास रचते हुए 500 विकेट पूरे कर लिए. अश्विन और जडेजा की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय जोड़ी बन गई है. इससे पहले अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी ने ये कमाल किया था. 


पोर्ट ऑफ स्पेन भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की आखिरी पारी में चौथा दिन खत्म होने तक आर अश्विन ने 2 विकेट चटका लिए. वेस्टइंडीज़ की टीम 365 रनों का पीछा कर रही है. अश्विन ने वेस्टइंडीज़ के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और किर्क मैकेंजी का विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा के साथ बतौर जोड़ी के रूप में 500 विकेट पूरे कर लिए. इस दौरान अश्विन ने 274 और रवींद्र जडेजा ने 266 विकेट अपने नाम किए. 


वहीं अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी ने साथ खेलते हुए 501 टेस्ट विकेट लिए थे. इसमें अनिल कुंबले ने 281 और हरभजन सिंह ने 220 विकेट चटकाए थे. कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी ने 54वें टेस्ट में 501 विकेट का आंकड़ा छुआ था, जबकि अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने 49वें टेस्ट में ही 500 विकेट का आंकड़ा छू लिया है. 


टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली भारतीय जोड़ियां 



  • अनिल कुंबले (281) और हरभजन सिंह (220)- 501 विकेट 54 टेस्ट में. 

  • आर अश्विन (274) और रवींद्र जडेजा (226)- 500 विकेट 49 टेस्ट में. 

  • बिशन बेदी (184) और बीएस चंद्रशेखर (184)- 368 विकेट 42 टेस्ट में. 


अब तक ऐसा रहा अश्विन और जडेजा का टेस्ट करियर 


अश्विन अपने करियर में 93 टेस्ट खेल चुके हैं. इन मैचों की 176 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 23.61 की औसत से 486 विकेट चटका लिए हैं. अश्विन ने टेस्ट डेब्यू नवंबर, 2011 मे किया था. वहीं बल्लेबाज़ी में वे 131 पारियों में 26.97 की औसत से 3129 रन बना चुके हैं. इसमें 5 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. 


वहीं जडेजा अब तक 66 टेस्ट खेल चुके हैं. इन मैचों की 126 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए जडेजा 24.07 की औसत से 273 विकेट चटका चुके हैं. इसके अलावा, बल्लेबाज़ी में उन्होंने 36.09 की औसत से 2743 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 3 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: तूफानी अर्धशतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने ध्वस्त कर दिया महेला जयवर्धने का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें आंकड़े