Reporter Rohit Sharma Video: भारतीय टीम कल (12 जुलाई) से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत करेगी. दो मैचों की सीरीज़ का पहला टेस्ट डोमिनिका में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का वही मज़ाकिया अंदाज़ देखने को मिला, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. मैच से पहले भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी, जिसमें रोहित शर्मा रिपोर्टर के रूप में दिखाई दिए.
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मैदान पर ही चल रही थी. जब रहाणे से रिपोर्टर सवाल पूछ रहे थे, उस वक़्त रोहित शर्मा भी मौजूद थे. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बीसीसीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि रहाणे से कोई सवाल पूछा गया, जिस पर उपकप्तान जवाब देते हुए कहते हैं, “इस ऐज में मतलब, मैं अभी भी यंग हूं यार.” रहाणे का ये जवाब सुनकर रोहित शर्मा तेज़ी से हंस पड़े. इसके बाद उन्होंने खुद रहाणे से सवाल किए.
रोहित शर्मा ने रहाणे से सवाल पूछा, “आप वेस्टइंडीज़ काफी बार आ चुके हैं. इन विकटों पर काफी क्रिकेट खेला है, काफी रन भी बनाए हैं. तो जो नए लड़के आए हैं उनको आप क्या बताना चाहोगे क्या करना चाहिए?” कप्तान के इस सवाल का जवाब देते हुए रहाणे ने कहा, “वेस्टइंडीज़ में मेरा मैसेज सभी युवा खिलाड़ियों के लिए यही है कि यहां बतौर बल्लेबाज़ संयम रखना बहुत ज़रूरी है.”
बारिश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डाली खलल
इसके आगे रोहित शर्मा ने दूसरा सवाल पूछा, “यहां बिल्कुल चिल्ड माहौल होता है. क्रिकेटर के लिए कितना ज़रूरी है कि काम पर फोक्स रहे. पांच बजे के बाद क्या करना है वो बाद में भी सोचेंगे.” रहाणे ने रोहित शर्मा के इस सवाल का जवाब देना शुरू ही किया था कि बारिश आ गई. बारिश को देख रोहित शर्मा ने कहा, “चलिए निकलिए यहां से”, ये कहते हुए रोहित शर्मा भागते हुए ग्राउंड से बाहर चले गए.
ये भी पढ़ें...