Rohit Sharma India vs West indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. मैच के पांचवें दिन सोमवार को बारिश की वजह से मुकाबला खबर लिखने तक शुरू नहीं हो सका. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं. रोहित ने इस मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है. 


रोहित ने त्रिनिदाद टेस्ट की पहली पारी में 80 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 143 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए थे. रोहित ने इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे. वहीं दूसरी पारी में 44 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. रोहित ने दूसरी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने 2092 रन बनाए हैं. उन्होंने वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है. वॉर्नर ने 2040 रन बनाए हैं.


गौरतलब है कि त्रिनिदाद टेस्ट के पांचवें दिन बारिश की वजह से खेल खबर लिखने तक शुरू नहीं हो सका. बारिश की वजह से पहले सेशन धुल गया. वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है. अगर बारिश नहीं रुकी तो यह मुकाबला ड्रॉ हो जाएगा. भारत ने सीरीज का पहला मैच जीत लिया था. सीरीज पर उसका ही कब्जा होगा. 


भारत ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 438 रन बनाए थे. इस दौरान विराट कोहली ने शतक जड़ा था. कोहली ने 206 गेंदों में 121 रन बनाए थे. उन्होंने 11 चौके लगाए थे. रोहित ने 80 रन और यशस्वी जायसवाल ने 57 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा ने 61 रनों का योगदान दिया था. इसके बाद भारत ने 181 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन ही बना सकी थी.


यह भी पढ़ें : Deodhar Trophy 2023: साउथ जोन ने पहले मैच में नॉर्थ जोन को 185 रनों से हराया, विद्वत कवेरप्पा ने झटके 5 विकेट