Rohit Sharma's ODI Record: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए. उन्होंने पहले मैच में शतकीय पारी खेली. इसके अलावा 2 मैचों की तीन पारियों में उन्होंने 80 औसत से 240 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक के साथ दो अर्धशतक जड़े. अब वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा की नज़र एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी. 


वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ के ज़रिए रोहित शर्मा अपने वनडे करियर में 10,000 रन पूरे कर सकते हैं. हिटमैन अब तक 234 वनडे मैचों की 236 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 48.63 की औसत से 9825 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 48 अर्धशतक निकले हैं. इसमें 3 दोहरे शतक भी शामिल हैं. उन्हें 10,000 का आंकड़ा छूने के लिए 175 रनों की दरकार है. ऐसे में वे वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 175 रन बनाकर वे खास आंकड़ा छू सकते हैं. 


सचिन तेंदुलकर को छोड़ देंगे पीछे


अगर रोहित शर्मा वनडे की अगली 22 पारियों में भी 175 रन बना लेते हैं, तो वो वनडे में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. मौजूदा वक़्त में पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर वनडे में सबसे तेज़ 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में हिटमैन 22 वनडे पारियों में 175 रन बनाकर एदविसिय मैचों में सबसे तेज़ 10,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे. 


वनडे में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है. कोहली ने 205 वनडे पारियों में 10,000 रनों का आंकड़ा छू लिया था. उन्होंने यह रिकॉर्ड 18 अगस्त, 2018 को छुआ था. किंग कोहली को यह आंकड़ा छूने में 10 साल और 67 दिनों का वक़्त लगा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा कब ये आंकड़ा छूते हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Team India Schedule: वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल