Rohit Sharma Team India: भारत के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम का मानना है कि टी20 का खेल तेजी से विकसित हो रहा है. कप्तान रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन को अलग-अलग रणनीतियों को अपनाते हुए और पिछली कुछ श्रृंखलाओं में आक्रामक मानसिकता के साथ खेलते हुए देखना खुशी की बात है. सबा करीम ने बुधवार को कहा, "टी20 खेल एक तरह से विकसित हो रहा है और हमें प्रारूप के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत है. इसलिए, मुझे लगता है कि इसे ध्यान में रखते हुए, भारतीय टीम प्रबंधन, विशेष रूप से कप्तान का अलग-अलग संयोजन करना अच्छा विचार है."


उन्होंने कहा, "जिस तरह से उन्होंने पिछले कुछ मैचों में टी20 क्रिकेट में खेला है, रोहित शर्मा की टीम को इस तरह से खेलते देखना अद्भुत है."


सेंट किट्स में दूसरे टी20 के दौरान भारत की बल्लेबाजी विफल रही, सलामी बल्लेबाज शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने क्रमश: 0 और 11 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर भी 10 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे मेहमान टीम 138 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज ने तब पांच विकेट से जीत दर्ज की. सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया.


सबा करीम ने कहा, "तो अगर आपने पावरप्ले में 3-4 विकेट खो देते हैं, तो आपके लिए संभलना मुश्किल हो जाता है. आपको पता चल जाता है कि किसी विशेष टी20 मैच में पावरप्ले की क्या एहमियत है. इसलिए दिन की जरूरत के अनुसार आप अपने खेल में तेजी लाते हैं."


पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने यह भी बताया कि कैसे भारतीय बल्लेबाज बाएं हाथ के तेज आक्रमण के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं.


उन्होंने कहा, "यह भारतीय बल्लेबाजों के साथ एक समस्या रही है और इसलिए मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक व्यक्ति को अपनी योजनाओं पर काम करने की जरूरत है. लेकिन ऐसा करने के लिए, किसी को यह स्वीकार करना होगा कि भारतीय शीर्ष क्रम बल्लेबाज या मध्यक्रम के बल्लेबाजों को बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी में दिक्कत होती है."


यह भी पढ़ें : Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने अपने नाम किया बेहद खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने


ICC T20 Rankings: बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे सूर्यकुमार यादव, गेंदबाजों में जोश हेजलवुड टॉप पर