IND vs WI: रोहित शर्मा ने की तारीफ तो खुशी से गदगद हुए प्रसिद्ध कृष्णा, सफलता का राज़ भी खोला
Prasidh Krishna Reply Rohit Sharma: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि कप्तान से तारीफ सुनकर उन्हें बहुत अच्छा लगा.
![IND vs WI: रोहित शर्मा ने की तारीफ तो खुशी से गदगद हुए प्रसिद्ध कृष्णा, सफलता का राज़ भी खोला IND vs WI: Rohit Sharma praised prasidh Krishna became ecstatic with happiness, also revealed the secret of success IND vs WI: रोहित शर्मा ने की तारीफ तो खुशी से गदगद हुए प्रसिद्ध कृष्णा, सफलता का राज़ भी खोला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/5d32ec9f9fc91b641bd673ef9f45deaf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs West Indies 2nd ODI, Prasidh Krishna Reply Rohit Sharma: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 44 रन से मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा से तारीफ सुनकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.
प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, मुझे बहुत अच्छा लगा, क्योंकि वह (रोहित) लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं. उनसे तारीफ सुनकर मैं बहुत खुश हूं. बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे वनडे में 9 ओवर में तीन मेडन के साथ सिर्फ 12 रन देकर चार विकेट झटके थे.
प्रसिद्ध के इस प्रदर्शन से रोहित शर्मा काफी खुश हुए थे. मैच के बाद उन्होंने कहा, मैने लंबे समय से भारत के लिये ऐसा स्पैल नहीं देखा. उसने शानदार गेंदबाजी की.
वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि वह लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिये मेहनत कर रहे थे जिसका फल मिल रहा है. उन्होंने कहा, निजी तौर पर मैं काफी मेहनत कर रहा था. मुझे खुशी है कि वह मेहनत रंग लाई. मैंने एक साल पहले भारत के लिये डेब्यू किया था और मेरा लक्ष्य लगातार अच्छा प्रदर्शन करना था.
Prasidh Krishna put on a clinical bowling display in the second ODI against West Indies 👏#INDvWI pic.twitter.com/RVoF6AAGtU
— ICC (@ICC) February 10, 2022
उन्होंने आगे कहा, हम सभी मिलकर एक गेंदबाजी ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. हमें पता है कि हमारे पास उम्दा गेंदबाज हैं और हम एक दूसरे से सीख रहे हैं. इसमें कुछ खास नहीं है.
प्रसिद्ध ने कहा कि मोटेरा की विकेट गेंदबाजों की मददगार है. उन्होंने कहा, इससे गेंदबाजों को मदद मिल रही है. सही लेंथ से गेंदबाजी करने से सफलता मिली. हमारा शुरुआती लक्ष्य किफायती गेंदबाजी करके दबाव बनाना था, जिससे विकेट भी मिलते गए.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)