Rohit Sharma rested for West Indies Tour: खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे पर ब्रेक ले सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान 27 जून को होगा. वेस्टइंडीज में टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
भारत के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई को पहले टेस्ट के साथ होगी. पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस दौरे पर सिर्फ टेस्ट सीरीज ही खेलेंगे और वाइट बॉल सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि, अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा वनडे और टी20 सीरीज के अलावा टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि, चयनकर्ता कोई फैसला लेने से पहले रोहित से बात करेंगे. आईपीएल 2023 और इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान रोहित थोड़े थके हुए नजर आए. अब चयनकर्ता चाहते हैं कि वह वेस्टइंडीज दौरे पर आराम करें.
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित
आईपीएल 2023 के 16 मैचों में रोहित शर्मा 20.75 की औसत से सिर्फ 332 रन ही बना सके थे. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक ही निकले थे. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी रोहित सिर्फ 15 और 43 रन ही बना सके थे.
रहाणे होंगे टेस्ट सीरीज में कप्तान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के कप्तान होंगे. रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से करीब 18 महीनों के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी.फाइनल में राहणे ने 89 और 46 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें-