IND vs WI: गायकवाड़, यशस्वी और मुकेश को टेस्ट टीम में मिला मौका, 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ है सीरीज
IND vs WI: अगले महीने टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने वेस्टइंडीज जाना है. विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है.
![IND vs WI: गायकवाड़, यशस्वी और मुकेश को टेस्ट टीम में मिला मौका, 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ है सीरीज IND vs WI: ruturaj Gaikwad Yashasvi jaiswal Mukesh kumar get chance in Test team series against West Indies from July 12 IND vs WI: गायकवाड़, यशस्वी और मुकेश को टेस्ट टीम में मिला मौका, 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ है सीरीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/24/786fa0e64bfde843c644a096dcef93161687568308378143_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India Test Squad For West Indies Test Series 2023: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. इस टीम में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है. इसमें लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल, राइड हैंड बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शामिल हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था.
चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है. लंबे वक्त के बाद टीम में उनकी वापसी हुई है. सैनी अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी, 2021 में खेला था.
टेस्ट टीम से बाहर हुए पुजारा और उमेश
चयनकर्ताओं ने सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना है. वहीं मोहम्मद शमी को वर्कलोड के देखते हुए आराम दिया गया है. विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी के रूप में पांच तेज गेंदबाज चुने गए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला मैच- 12 जुलाई, बुधवार से 16 जुलाई, रविवार तक- विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में.
- दूसरा मैच- 20 जुलाई, गुरुवार से 24 जुलाई, सोमवार तक- क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में.
यह भी पढ़ें-
IND vs WI ODI & Test Team: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत ने घोषित की टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)