India vs West Indies T20 Series, Sanju Samson: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो गई. रविवार को टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया, जिसे वेस्टइंडीज ने आठ विकेट से जीता. इसके साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज वेस्टइंडीज ने 3-2 से अपने नाम कर ली. इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला नहीं चला, जिसकी वजह से फैंस के निशाने पर हैं. 


वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में संजू सैमसन सिर्फ 10.67 की औसत से 32 रन ही बना सके. फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. हालांकि, सैमसन को इस सीरीज में सिर्फ तीन बार ही बैटिंग करने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 12, 07 और 13 रन बनाए. 


















25 महीनो में पहली बार टी20 सीरीज हारी टीम इंडिया


फ्लोरिडा में रविवार रात को खेले गए पांचवें टी20 में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया. पांचवें टी20 में हार ने टीम इंडिया का विजयी रथ रोक दिया. पिछली 13 टी20 सीरीज में भारत की यह पहली हार है. वेस्टइंडीज के खिलाफ हार से पहले टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से सीरीज हारी थी. पिछले 25 महीनो से चला आ रहा टीम इंडिया का विजयी रथ वेस्टइंडीज ने रोक दिया. 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: किंग की तूफानी पारी से वेस्टइंडीज ने जीता पांचवां टी20, 7 साल बाद भारत से जीती सीरीज