IND vs WI 1st Test 3rd Day Live Score: भारत ने वेस्टइंडीज को दी पहले टेस्ट में एकतरफा मात, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

India vs West Indies 1st Test Live Update: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इसे मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.

ABP Live Last Updated: 15 Jul 2023 02:46 AM
IND vs WI Live Score: भारत ने पारी और 141 रनों से किया पहले टेस्ट को अपने नाम

भारत ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को 130 रनों पर समेटने के साथ पहले टेस्ट को एक पारी और 141 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की तरफ से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट हासिल किए. भारत ने अपनी पहली पारी को 421 के स्कोर पर घोषित की थी. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने 108 के स्कोर पर गंवाया 9वां विकेट

डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम ने 108 के स्कोर पर अपना 9वां विकेट केमार रोच के रूप में गंवाया है. अश्विन ने रोच को अपनी शानदार गेंद पर बोल्ड आउट कर दिया. अब भारत को एक पारी से जीत हासिल करने के लिए सिर्फ 1 विकेट की दरकार है.

IND vs WI Live Score: 108 के स्कोर पर लगा वेस्टइंडीज को 8वां झटका

वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 108 के स्कोर पर 8वां विकेट रहकीम कॉर्नवॉल के रूप में गंवा दिया है. अश्विन ने इस पारी में भी अपने 5 विकेट पूरे कर लिए हैं. भारत के पास अभी भी 163 रनों की बढ़त है.

IND vs WI Live Score: 46 ओवरों में वेस्टइंडीज का स्कोर 108 रन

डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम ने 46 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं. जेसन होल्डर 17 और रहकीम कॉर्नवॉल 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वेस्टइंडीज अभी भी 163 रन पीछे है.

IND vs WI Live Score: 100 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को लगा 7वां झटका

वेस्टइंडीज की टीम को दूसरी पारी में 100 के स्कोर पर 7वां झटका अल्जारी जोसेफ के रूप में लगा है, जो 13 के निजी स्कोर पर अश्विन का शिकार बने. भारत को अब एक पारी से जीत हासिल करने के लिए 3 विकेट और हासिल करने हैं.

IND vs WI Live Score: 42 ओवरों के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 100 रन

डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 42 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. जेसन होल्डर 13 और अल्जारी जोसेफ 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने 78 के स्कोर पर गंवाया छठा विकेट

वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 78 के स्कोर पर छठा विकेट अकील अथानाजे के रूप में गंवाया है. अथानाजे 28 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने. वेस्टइंडीज की टीम अभी 192 रन पीछे है.

IND vs WI Live Score: 58 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को लगा 5वां झटका

डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज की आधी टीम 58 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है. मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज को 5वां झटका जोसुआ डिसिल्वा के रूप में दिया जो 13 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. भारत के पास अभी भी 213 रनों की बढ़त.

IND vs WI Live Score: 32 के स्कोर पर वेस्टइंडीज ने गंवाया चौथा विकेट

वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 32 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट रेमन रीफर के रूप में गंवा दिया है. रवींद्र जडेजा ने रीफर को 11 के निजी स्कोर पर LBW आउट कर पवेलियन भेजा. वेस्टइंडीज अभी भी 239 रन पीछे है.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की टीम ने 32 के स्कोर पर गंवाया तीसरा विकेट

डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 32 के स्कोर पर तीसरा विकेट जर्मेन ब्लैकवुड के रूप में गंवाया जो रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने. अब रेमन रीफर का साथ अथानाजे बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

IND vs WI Live Score: चायकाल तक वेस्टइंडीज का स्कोर 27 रन 2 विकेट पर

पहले टेस्ट के तीसरे दिन दूसरे सत्र का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में 27 रन बनाने के साथ 2 विकेट गंवा दिए थे. वेस्टइंडीज की टीम अभी भी 244 रन पीछे है. पिच पर जर्मेन ब्लैकवुड 4 और रेमन रीफर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को 22 के स्कोर पर लगा दूसरा झटका

डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 22 के स्कोर पर कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया है. ब्रैथवेट को 7 के निजी स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकार बनाया.

IND vs WI Live Score: 8 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका

वेस्टइंडीज की टीम को अपनी दूसरी पारी में 8 के स्कोर पर पहला झटका तेगनारायण चंद्रपॉल के रूप में लगा है, जो 7 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर LBW आउट हो गए. अब कप्तान ब्रैथवेट का साथ देने रीफर बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

IND vs WI Live Score: 5 ओवरों के बाद वेस्टइंडीज ने बनाए 3 रन

वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 5 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 3 रन बना लिए हैं. अभी भी वह पहली पारी की बढ़त से 268 रन पीछे है.

IND vs WI Live Score: भारतीय टीम ने 421 के स्कोर पर घोषित की अपनी पहली पारी

भारतीय टीम ने डोमिनिका टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी को 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाकर घोषित कर दी है. भारत के पास पहली पारी के आधार पर 271 रनों बढ़त है. भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 171, कप्तान रोहित शर्मा ने 103 और विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली.

IND vs WI Live Score: विराट कोहली 76 रन बनाकर लौटे पवेलियन

डोमिनिका टेस्ट मैच में विराट कोहली 76 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए हैं. कोहली को रहकीम कॉर्नवाल ने अपना शिकार बनाया. भारत को 405 के स्कोर पर 5वां झटका लगा है.

IND vs WI Live Score: 144 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 404 रन

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में अपनी पहली पारी में 144 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 404 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 75 और रवींद्र जडेजा 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के पास अब कुल बढ़त 254 रनों की है.

IND vs WI Live Score: तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल खत्म, भारत का स्कोर 400 रन

डोमिनिका टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 400 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 72 और रवींद्र जडेजा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम के पास अब कुल बढ़त 250 रनों की हो गई है.

IND vs WI Live Score: 136 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 371 रन

भारतीय टीम ने डोमिनिका टेस्ट में 136 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 371 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 53 और रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के पास अब पहली पारी में 221 रनों की बढ़त है.

IND vs WI Live Score: विराट कोहली ने पार किया 50 रनों का आंकड़ा

विराट कोहली ने डोमिनिका टेस्ट में 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां अर्धशतक है. 132 ओवरों के बाद भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 360 रन. पहली पारी के आधार पर कुल बढ़त हुई 210 रनों की.

IND vs WI Live Score: अजिंक्य रहाणे 3 रन बनाकर हुए आउट

डोमिनिका टेस्ट में भारतीय टीम को चौथा झटका 356 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा है, जो सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत के पास कुल बढ़त 206 रनों की. अब कोहली का साथ देने रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं.

IND vs WI Live Score: यशस्वी जायसवाल 171 रन बनाकर हुए आउट

भारतीय टीम को डोमिनिका टेस्ट में तीसरा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा. यशस्वी अपने डेब्यू टेस्ट में 171 रन बनाकर पवेलियन लौट. भारत का स्कोर 350 रन 3 विकेट पर. अब पिच पर कोहली का साथ देने अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

IND vs WI Live Score: 125 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 350 रन

डोमिनिका टेस्ट में भारतीय टीम ने 125 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 350 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 171 और विराट कोहली 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के पास अब कुल बढ़त 200 रनों की हो गई है.

IND vs WI Live Score: 121 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 330 रन

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में 121 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 330 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 41 और यशस्वी जायसवाल 156 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के पास अब कुल बढ़त 180 रनों की है.

IND vs WI Live Score: यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू मैच में पूरे किए 150 रन

डोमिनिका टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. वह भारत की तरफ से डेब्यू में यह आंकड़ा छूने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. 116 ओवरों के बाद भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 321 रन. पहली पारी में बढ़त पहुंची 171 रन.

IND vs WI Live Score: पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल का हुआ आगाज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका टेस्ट के तीसरे दिन के खेल का आगाज हो गया है. दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ था तो भारत का स्कोर 2 विकेट नुकसान पर 312 रन था. यशस्वी 143 और विराट 36 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत को पहली पारी के आधार पर 162 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है.

IND vs WI Live Score: भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव मैच अपडेट

नमस्कार. भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. आज मैच का तीसरा दिन है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं. 

बैकग्राउंड

India vs West Indies 1st Test Live Score Update: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान के साथ 312 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 143 रन बना लिए थे. विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद थे. अब तीसरे दिन का मैच खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. 


भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 162 रनों की बढ़त बना ली थी. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी ओपनिंग करने आए. रोहित ने 221 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के भी लगाए. शुभमन गिल महज 6 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी और कोहली दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे. यशस्वी ने 350 गेंदों में नाबाद 143 रन बनाए. कोहली ने 96 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 36 रन बनाए.


वेस्टइंडीज की पारी 150 रनों पर सिमटी थी


पहले टेस्ट में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की टीम की पहली पारी को समेटने में अधिक समय नहीं लगाया था. टीम पहले दिन ही 150 रन बनाकर सिमट गई. मेजबान टीम की तरफ से सर्वाधिक 47 रनों की पारी अलिक अथनाजे ने खेली थी. इसके अलावा टीम की तरफ से दूसरा सर्वाधिक स्कोर 20 रन था जो कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने बनाया था.


भारत की तरफ से गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 5 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 3 जबकि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट हासिल किया था. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 80 रन भी बना लिए थे. अश्विन ने शानदारा गेंदबाजी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 700 विकेट भी पूरे किए, जिसमें वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.