IND vs WI Score Live: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट पर 86 रन
IND vs WI Live Updates: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
LIVE
Background
IND vs WI, 2nd Test Live: आज भारत-वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 4 विकेट पर 288 रन बना चुकी है. इस वक्त भारत के लिए विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा खेल रहे हैं. विराट कोहली 161 गेंदों पर 87 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि रवीन्द्र जडेजा 84 गेंदों पर 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 201 गेंदों पर 106 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की शानदार शुरूआत
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रही. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने 139 रन जोड़े. रोहित शर्मा 143 गेंदों पर 80 रन बनाकर पवैलियन लौटे. जबकि यशस्वी जयसवाल ने 74 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. हालांकि, शुभमन गिल और अंजिक्य रहाणे सस्ते में पवैलियन लौट गए. शुभमन गिल ने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए. जबकि अंजिक्य रहाणे 36 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए.
वहीं, क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली अपने शतक के सूखे को खत्म करें. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से विराट कोहली विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में शतक का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं.
ऐसा रहा वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का हाल
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बात करें तो केमर रोच के अलावा शेनन गेब्रियल, जोमेल वरिकन और जेसन होल्डर को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, इस मैच के दूसरे दिन भारतीय फैंस की निगाहें विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा पर रहेंगी. जबकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की कोशिश जल्द से जल्द दोनों खिलाड़ियों को पवैलियन भेजने की होगी. वहीं, भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत ने डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराया था.
IND vs WI Live Score: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, वेस्टइंडीज के लिए ब्रेथवेट-मैकेंजी नाबाद लौटे
भारत-वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 86 रन बना चुकी है. वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी नाबाद लौटे. क्रेग ब्रेथवेट 128 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि किर्क मैकेंजी 25 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, इससे पहले ओपनिंग विकेट के लिए तेगनारायण चन्द्रपॉल और क्रेग ब्रेथवेट ने 71 रन जोड़े. तेगनारायण चन्द्रपॉल को रवीन्द्र जडेजा ने आउट किया. तेगनारायण चन्द्रपॉल ने 95 गेंदों पर 33 रन बनाए. भारत के लिए एकमात्र कामयाब गेंदबाज रवीन्द्र जडेजा रहे.
IND vs WI Live Score: अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद पवैलियन लौटे तेगनारायण चन्द्रपॉल
वेस्टइंडीज के ओपनर तेगनारायण चन्द्रपॉल और क्रेग ब्रेथवेट ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. तेगनारायण चन्द्रपॉल ने आऊट होने से पहले 95 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके लगाए. अब तेगनारायण चन्द्रपॉल के आऊट होने के बाद वेस्टइंडीज के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए किर्क मैकेंजी आए हैं. अब कैरेबियन टीम के लिए क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी क्रीज पर हैं.
IND vs WI Live Score: रवीन्द्र जडेजा ने दिलाई पहली कामयाबी, तेगनारायण चन्द्रपॉल को किया आउट
भारत को पहली कामयाबी मिल गई है. रवीन्द्र जडेजा ने तेगनारायण चन्द्रपॉल को आउट कर दिया है. रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर रवि अश्विन ने तेगनारायण चन्द्रपॉल का कैच पकड़ा. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट पर 71 रन है.
IND vs WI Live Score: भारत को पहली कामयाबी का इंतजार, अश्विन-जडेजा पर दारोमदार
वेस्टइंडीज का स्कोर 30 ओवर के बाद 59 रन है. वहीं, वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर क्रीज पर बने हुए हैं. तेगनारायण चन्द्रपॉल 87 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि क्रेग ब्रेथवेट 101 गेंदों पर 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
IND vs WI Live Score: विकेट के लिए तरसे टीम इंडिया के गेंदबाज
भारत के लिए मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट ने गेंदबाजी की शुरूआत की, लेकिन दोनों गेंदबाज विकेट निकालने में नाकाम रहे. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा अपने ऑफ स्पिनर रवि अश्विन के पास गए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. वहीं, इसके बाद मुकेश कुमार और रवीन्द्र जडेजा ने हाथ-पैर मारे, लेकिन भारतीय गेंदबाज खबर लिखे जाने तक सफलता से महरूम हैं. फिलहाल, वेस्टइंडीज का स्कोर 25 ओवर के बाद बिना किसी विकेट पर 57 रन है.