IND vs WI Score Live: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट पर 86 रन
IND vs WI Live Updates: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
भारत-वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 86 रन बना चुकी है. वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी नाबाद लौटे. क्रेग ब्रेथवेट 128 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि किर्क मैकेंजी 25 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, इससे पहले ओपनिंग विकेट के लिए तेगनारायण चन्द्रपॉल और क्रेग ब्रेथवेट ने 71 रन जोड़े. तेगनारायण चन्द्रपॉल को रवीन्द्र जडेजा ने आउट किया. तेगनारायण चन्द्रपॉल ने 95 गेंदों पर 33 रन बनाए. भारत के लिए एकमात्र कामयाब गेंदबाज रवीन्द्र जडेजा रहे.
वेस्टइंडीज के ओपनर तेगनारायण चन्द्रपॉल और क्रेग ब्रेथवेट ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. तेगनारायण चन्द्रपॉल ने आऊट होने से पहले 95 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके लगाए. अब तेगनारायण चन्द्रपॉल के आऊट होने के बाद वेस्टइंडीज के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए किर्क मैकेंजी आए हैं. अब कैरेबियन टीम के लिए क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी क्रीज पर हैं.
भारत को पहली कामयाबी मिल गई है. रवीन्द्र जडेजा ने तेगनारायण चन्द्रपॉल को आउट कर दिया है. रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर रवि अश्विन ने तेगनारायण चन्द्रपॉल का कैच पकड़ा. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट पर 71 रन है.
वेस्टइंडीज का स्कोर 30 ओवर के बाद 59 रन है. वहीं, वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर क्रीज पर बने हुए हैं. तेगनारायण चन्द्रपॉल 87 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि क्रेग ब्रेथवेट 101 गेंदों पर 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत के लिए मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट ने गेंदबाजी की शुरूआत की, लेकिन दोनों गेंदबाज विकेट निकालने में नाकाम रहे. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा अपने ऑफ स्पिनर रवि अश्विन के पास गए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. वहीं, इसके बाद मुकेश कुमार और रवीन्द्र जडेजा ने हाथ-पैर मारे, लेकिन भारतीय गेंदबाज खबर लिखे जाने तक सफलता से महरूम हैं. फिलहाल, वेस्टइंडीज का स्कोर 25 ओवर के बाद बिना किसी विकेट पर 57 रन है.
भारत के 438 रनों के जवाब में कैरेबियन टीम ने बिना किसी विकेट पर पचास रनों का आंकड़ा छू लिया है. वेस्टइंडीज का स्कोर 22 ओवर के बाद पचास रन है. इस वक्त क्रेग ब्रेथवेट 70 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि तेगनारायण चन्द्रपॉल 64 गेंदों पर 18 रन बनाकर क्रूज पर हैं. वहीं, भारतीय टीम को पहली विकेट का इंतजार है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जयदेव उनादकट की जगह मुकेश कुमार को गेंदबाजी आक्रमण पर लाए हैं. लेकिन क्या भारत के लिए पहला टेस्ट खेल रहे मुकेश कुमार सफलता दिला पाएंगे?
भारतीय गेंदबाजों को पहली सफलता का इंतजार है. वेस्टइंडीज के लिए ओपनर तेगनारायण चन्द्रपॉल और क्रेग ब्रेथवेट क्रीज पर हैं. वेस्टइंडीज का स्कोर 17 ओवर के बाद बिना किसी विकेट पर 30 रन है.
वेस्टइंडीज का स्कोर 10 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 22 रन है. इस वक्त क्रेग ब्रेथवेट 33 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि तेगनारायण चन्द्रपॉल 33 गेंदों पर 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, भारतीय गेंदबाजों को पहली कामयाबी का इंतजार है.
वेस्टइंडीज का स्कोर 6 ओवर के बाद 8 रन है. इस वक्त क्रेग ब्रेथवेट 18 गेंदों पर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि तेगनारायण चन्द्रपॉल 18 गेंदों पर 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.भारत के लिए मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट गेंदबाजी का जिम्मा संभाल रहे हैं.
भारत के 438 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज के ओपनर तेगनारायण चन्द्रपॉल और क्रेग ब्रेथवेट क्रीज पर हैं. इस वक्त कैरेबियन टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 7 रन है.
वेस्टइंडीज के लिए केमर रोच और जोमेल वरिकन ने 3-3 विकेट झटके. जबकि जेसन होल्डर ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा शेनन गेब्रियल को 1 कामयाबी मिली.
भारत की पहली पारी 438 रनों पर सिमट गई है. टीम इंडिया के लिए आखिरी बल्लेबाज के रूप में रवि अश्विन आउट हुए. रवि अश्विन ने 78 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 438 रन बनाए. भारत के लिए विराट कोहली ने 121 रनों की शानदार पारी खेली.
मोहम्मद सिराज पवैलियन लौट चुके हैं. मोहम्मद सिराज बिना कोई रन बनाए चलते बने. अब भारत का स्कोर 9 विकेट पर 426 रन है. मोहम्मद सिराज की जगह मुकेश कुमार बल्लेबाजी करने आए हैं.
जयदेव उनादकट जोमेल वरिकन की गेंद पर आउट हुए. इस तरह भारत को 8वां झटका लगा. अब भारत का स्कोर 8 विकेट पर 425 रन है. इस वक्त रवि अश्विन और मोहम्मद सिराज क्रीज पर हैं.
भारत ने 121 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 412 रन बनाए. अश्विन 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. जयदेव उनादकट ने 5 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 20 रनों की साझेदारी हुई है.
भारत का स्कोर 400 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 118 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 403 रन बनाए. अश्विन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. जयदेव उनादकट 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया का 7वां विकेट गिरा. ईशान किशन 37 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके लगाए. ईशान को होल्डर ने शिकार बनाया. भारत ने 114 ओवरों के बाद 395 रन बनाए. अश्विन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. जयदेव उनादकट ने 2 रन बनाए हैं.
लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो गई है. भारत ने 110 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 377 रन बनाए. ईशान किशन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन ने 18 गेंदों में 7 रन बनाए हैं.
विराट कोहली के बाद रवीन्द्र जडेजा भी पवैलियन लौट गए हैं. इस तरह भारत को छठा झठका लगा है. रवीन्द्र जडेजा वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमर रोच की गेंद पर आउट हुए. रवीन्द्र जडेजा 152 गेंदों पर 61 रन बनाकर पवैलियन लौटे. इस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 362 रन है. भारत के लिए ईशान किशन और रवि अश्विन क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली 121 रन बनाकर रन आउट हो गए. इस तरह भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा. वहीं, यह दूसरे दिन का पहला विकेट है. विराट कोहली ने आउट होने से पहले 206 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े.
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे दिन का खेल जारी है. इस वक्त भारत का स्कोर 4 विकेट पर 335 रन है. विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा के बीच 150 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
विराट कोहली के शतक के बाद रवीन्द्र जडेजा ने भी पचास रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इस वक्त रवीन्द्र जडेजा 106 गेंदों पर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक वह अपनी पारी में 4 चौके जड़ चुके हैं.
पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. इस खिलाड़ी ने 180 गेंदों पर शतक का आंकड़ा पार किया. यह विराट कोहली के टेस्ट करियर का 29वां शतक है. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से विराट कोहली विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में शतक नहीं बना पाए थे, लेकिन अब पूर्व भारतीय कप्तान ने सूखे को खत्म कर दिया है.
विराट कोहली 173 गेंदों पर 95 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस तरह पूर्व भारतीय कप्तान अपने शतक से महज 5 रन दूर है. अब तक वह अपनी पारी में 9 चौके लगा चुके हैं.
भारतीय टीम का स्कोर 86 ओवर के बाद 4 विकेट पर 296 रन है. इस वक्त विराट कोहली 89 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि रवीन्द्र जडेजा 43 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 115 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारत के लिए विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा क्रीज पर हैं. बहरहाल, टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 288 रन है. लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम अपनी पहली पारी में कितना स्कोर बना पाती है?
भारत-वेस्टइंडीज की टीमें पोर्ट ऑफ स्पेन में आमने-सामने है. यह विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 500वां मैच है. अब तक विराट कोहली 499 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. विराट कोहली 111 टेस्ट मैचों के अलावा 274 वनडे और 115 टी20 मुकाबले खेले हैं. बहरहाल, क्या अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में विराट कोहली शतक बनाएंगे? पहले दिन का खेल खत्म होने पर विराट कोहली 87 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह पूर्व भारतीय कप्तान को शतक बनाने के लिए 13 रनों की दरकार है.
पहले दिन का खेल खत्म होने पर विराट कोहली 87 रन बनाकर नाबाद लौटे. अब तक विराट कोहली अपनी पारी में 8 चौके जड़ चुके हैं, लेकिन क्या पूर्व भारतीय कप्तान शतक का आंकड़ा पार कर पाएंगे? दरअसल, पिछले लंबे वक्त से विराट कोहली विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में शतक नहीं बना पाए हैं. बहरहाल, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि इस शतक के सूखे को खत्म करने में जरूर कामयाब रहेंगे.
बैकग्राउंड
IND vs WI, 2nd Test Live: आज भारत-वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 4 विकेट पर 288 रन बना चुकी है. इस वक्त भारत के लिए विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा खेल रहे हैं. विराट कोहली 161 गेंदों पर 87 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि रवीन्द्र जडेजा 84 गेंदों पर 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 201 गेंदों पर 106 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की शानदार शुरूआत
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रही. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने 139 रन जोड़े. रोहित शर्मा 143 गेंदों पर 80 रन बनाकर पवैलियन लौटे. जबकि यशस्वी जयसवाल ने 74 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. हालांकि, शुभमन गिल और अंजिक्य रहाणे सस्ते में पवैलियन लौट गए. शुभमन गिल ने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए. जबकि अंजिक्य रहाणे 36 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए.
वहीं, क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली अपने शतक के सूखे को खत्म करें. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से विराट कोहली विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में शतक का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं.
ऐसा रहा वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का हाल
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बात करें तो केमर रोच के अलावा शेनन गेब्रियल, जोमेल वरिकन और जेसन होल्डर को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, इस मैच के दूसरे दिन भारतीय फैंस की निगाहें विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा पर रहेंगी. जबकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की कोशिश जल्द से जल्द दोनों खिलाड़ियों को पवैलियन भेजने की होगी. वहीं, भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत ने डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -