IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 5 विकेट से हराया, ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक

IND vs WI 1st ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हराया. टीम इंडिया की जीत में ईशान किशन और कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा.

ABP Live Last Updated: 27 Jul 2023 11:15 PM
IND vs WI: टीम इंडिया ने सीरीज के पहले वनडे में दर्ज की जीत

भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज की टीम पहले बैटिंग करते हुए 114 रनों के स्कोर पर ढेर हुई. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 22.5 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. भारत के लिए ईशान किशन ने अर्धशतक लगाया. ईशान ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने बॉलिंग में दम दिखाया. कुलदीप ने 4 विकेट और जडेजा ने 3 विकेट लिए. भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद. 

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत

भारत ने 21 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 110 रन बनाए. उसे जीत के लिए महज 5 रनों की जरूरत है. रवींद्र जडेजा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा ने 8 रन बनाए हैं.

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया को जीत के लिए 8 रनों की जरूरत

टीम इंडिया को जीत के लिए 8 रनों की जरूरत है. उसने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा ने 7 रन बनाए हैं.

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका

टीम इंडिया का 5वां विकेट गिरा. शार्दुल ठाकुर 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें यानिक ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत है. टीम ने 17.4 ओवरों में 98 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 1 रन और जडेजा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका

भारत का चौथा विकेट गिरा. ईशान किशन अर्धशतक के बाद आउट हुए. उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. ईशान की इस पारी में 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा. भारत को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत है.

IND vs WI Live Score: ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक

टीम इंडिया ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 93 रन बनाए. ईशान किशन ने अर्धशतक पूरा किया. वे 45 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया ने 15 ओवरों में बनाए 86 रन

टीम इंडिया ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 86 रन बनाए. ईशान किशन अर्धशतक के करीब हैं. वे 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवींद्र जडेजा ने 2 रन बनाए हैं. भारत को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत है.

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका

टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा. हार्दिक पांड्या 5 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. टीम इंडिया ने 13.1 ओवरों में 70 रन बनाए हैं.

IND vs WI Live Score: भारत ने 13 ओवरों में बनाए 70 रन

भारत ने 13 ओवरों के बाद 70 रन बनाए. हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन ने 30 गेंदों में 34 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 45 रनों की जरूरत है. 

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, सूर्यकुमार आउट

भारत का दूसरा विकेट गिरा. सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. सूर्या को मोती ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 10.5 ओवरों में 54 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 61 रनों की जरूरत है.

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया ने 8 ओवरों में बनाए 42 रन

भारत ने 8 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 42 रन बनाए. ईशान किशन 20 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं. सूर्यकुमार यादव 12 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया है.

IND vs WI Live Score: भारत ने 6 ओवरों में बनाए 28 रन

टीम इंडिया ने 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 28 रन बनाए. ईशान किशन 14 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने 6 गेंदों में 8 रन बनाए हैं. वे 2 चौके लगा चुके हैं.

IND vs WI Live Score: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, शुभमन गिल आउट

भारत का पहला विकेट गिरा. शुभमन गिल 16 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. ईशान किशन 7 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. अब सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने पहुंचे हैं. भारत ने 4 ओवरों में 18 रन बनाए हैं.

IND vs WI Live Score: 3 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 15 रन

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं. इशान किशन 4 और शुभमन गिल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs WI Live Score: 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 रन

115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहला ओवर खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं. इशान किशन ने 4 रन बनाए हैं, जबकि शुभमन गिल ने अभी तक खाता नहीं खोला है.

IND vs WI Live Score: भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे इशान किशन और शुभमन गिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 115 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी इशान किशन और शुभमन गिल को सौंपी गई है.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवरों में 114 रन बनाकर ऑल आउट

इनिंग्स ब्रेक. वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवरों में 114 रन बनाकर ऑल आउट हुई. टीम ने 23 ओवरों में 114 रन बनाए. कप्तान शाई होप 43 रन बनाकर आउट हुए. एलिक 22 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके. वहीं रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए. 

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को लगा 8वां झटका

वेस्टइंडीज का 8वां विकेट गिरा. यानिक 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 21 ओवरों में 107 रन बनाए हैं. अब गुडाकेश मोती बैटिंग करने पहुंचे हैं. शाई होप 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज का स्कोर 100 रनों के पार

वेस्टइंडीज का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए. शाई होप 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. यानिक 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को लगा 7वां झटका

वेस्टइंडीज का 7वां विकेट गिरा. डोमिनिक ड्रेक्स 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब शाई होप और यानिक कारिया बैटिंग कर रहे हैं. 

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को लगा छठा झटका, शेफर्ड जीरो पर आउट

वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा. शेफर्ड जीरो के निजी स्कोर पर आउट हुए. उन्हें भी जडेजा ने शिकार बनाया. 

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को पांचवां झटका

वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट रोममैन पोवेल के रूप में गिरा. उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पोवैल 4 रन बनाकर आउट हुए. वेस्टइंडीज ने 17.3 ओवरों में 96 रन बनाए हैं. शाई होप 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को 88 के स्कोर पर लगा चौथा झटका

वेस्टइंडीज को 88 के स्कोर पर चौथा झटका शिमरन हेटमायर के रूप में लगा है. पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने हेटमायर को 11 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. अब शाई होप का साथ देने रोवमन पावेल मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने 15 ओवरों में बनाए 87 रन

वेस्टइंडीज ने 15 ओवरों के खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं. शाई होप 26 और शिमरन हेटमायर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हो गई है.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने 13 ओवरों में बनाए 73 रन

वेस्टइंडीज ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 73 रन बनाए. शाई होप 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिमरोन हेटमायर ने 4 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 28 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए उमरान मलिक ने एक ओवर में 10 रन दिए हैं. जडेजा ने एक ओवर में 9 रन दिए हैं.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने 10 ओवरों में बनाए 52 रन

वेस्टइंडीज ने 10 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 52 रन बनाए. शाई होप 6 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिमरोन हेटमायर खाता नहीं खोल सके हैं. भारत के लिए पांड्या, मुकेश और शार्दुल ने एक-एक विकेट लिए हैं. मुकेश कुमार 5 ओवरों में 22 रन दे चुके हैं. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला है.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को लगा तीसरा झटका, शार्दुल ने किंग को किया आउट

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट ब्रैंडन किंग के रूप में गिरा. वे 23 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने शिकार बनाया. टीम ने 8.3 ओवरों में 45 रन बनाकर 3 विकेट गंवाए. अब शिमरोन हेटमायर और शाई होप बैटिंग कर रहे हैं.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट एलिक के रूप में गिरा. वे 18 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. एलिक की इस पारी में 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा. उन्हें मुकेश कुमार ने शिकार बनाया. वेस्टइंडीज ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 45 रन बनाए. किंग 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने 5 ओवरों में बनाए 19 रन

वेस्टइंडीज ने 5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 19 रन बनाए. किंग 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. एलिक 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर किए हैं. उन्होंने 17 रन देकर एक विकेट लिया है. मुकेश कुमार ने 2 ओवरों में 2 रन देकर एक मेडन ओवर निकाला.

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा

हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया. वेस्टइंडीज के ओपनर काइल मेयर्स 2 रन बनाकर आउट हुए. वे कैच आउट हुए. वेस्टइंडीज ने 2.4 ओवरों में 7 रन बनाए. 

IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज के लिए किंग और मेयर्स कर रहे हैं ओपनिंग

वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ओपनिंग कर रहे हैं. जबकि टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या को पहला ओवर सौंपा है. वेस्टइंडीज ने पहले ओवर में 4 रन बनाए. 

IND vs WI Live Update: वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक एथनाज़, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडन सील्स, गुडाकेश मोटी

IND vs WI Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार 

IND vs WI Live Update: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. टीम इंडिया ने मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में 4 तेज और 2 स्पिन गेंदबाजों को रखा है. 

IND vs WI Live Score: मुकेश कुमार खेलेंगे डेब्यू वनडे मैच

टीम इंडिया के लिए मुकेश कुमार वनडे डेब्यू मैच खेलेंगे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच खेला था. मुकेश के डेब्यू को लेकर बीसीसीआई ने ट्वीट किया है. 





IND vs WI Live Score: भारत-वेस्टइंडीज मैच के लिए कुछ ही देर बाद होगा टॉस

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले  मुकाबले की शाम 7 बजे से शुरुआत होगी. इस मैच के लिए जल्द ही टॉस होगा. टीम इंडिया ने वनडे से पहले टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की थी.

IND vs WI Live Score: भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच लाइव अपडेट्स

नमस्कार. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच बारबाडोस में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं. 

बैकग्राउंड

IND vs WI 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार को बारबाडोस में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने हाल ही में टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है. अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी टेस्ट के बाद वनडे का भी हिस्सा होंगे. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह भी मिल सकती है. टेस्ट में हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी.


अगर भारत और वेस्टइंडीज के मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों ही टीमें एक दूसरे को टक्कर देती नजर आई हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 139 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 70 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि 63 मैचों में हार का सामना किया है. वेस्टइंडीज ने 63 मैचों में जीत दर्ज की है. लेकिन इस बार वेस्टइंडीज को जीत हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. टीम इंडिया लय में है और उसके खिलाड़ी भी फॉर्म में है.


टीम इंडिया के संभावित 11 खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो कप्तान रोहित के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. विराट कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करेंगे. भारत नंबर 4 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन या ईशान किशन को रख सकता है. ईशान ने हाल ही में टेस्ट डेब्यू किया था. दूसरी ओवर संजू हैं. संजू घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. वे टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं. लेकिन अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को भी प्लेइंग इलेव में जगह मिल सकती है.


प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन - 


भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार


श्रीलंका : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, अल्ज़ारी जोसेफ, ओशाने थॉमस, जेडेन सील्स/यानिक कारिया

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.