IND vs WI Live Score: तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 229 रन
IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. इस मैच से जुड़ी हर अपडेट और जानकारी के लिए हमारे साथ एबीपी लाइव पर बने रहिए. यहां हम आपको देंगे पल-पल की अपडेट.
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 229 रन है. वेस्टइंडीज के लिए एलिक एथांजे और जेसन होल्डर क्रीज पर हैं. एलिक एथांजे 111 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि जेसन होल्डर 39 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, कैरेबियन टीम पहली पारी के आधार पर भारत से 209 रन पीछे है.
वेस्टइंडीज का स्कोर 105 ओवर के बाद 5 विकेट पर 224 रन है. एलिक एथांजे और जेसन होल्डर के बीच पांचवें विकेट के लिए 46 गेंदों पर 16 रनों की पार्टनरशिप हुई है. फिलहाल, भारतीय गेंदबाजों को छठी कामयाबी का इंतजार है.
वेस्टइंडीज का स्कोर 100 ओवर के बाद 210 रन है. वेस्टइंडीज के लिए एलिक एथांजे और जेसन होल्डर क्रीज पर हैं. एलिक एथांजे 95 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि जेसन होल्डर 6 गेंदों पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
त्रिनिडाड में बारिश रूक गई है. अब एक बार फिर बारिश के बाद खेल शुरू हो गया है. वेस्टइंडीज के लिए एलिक एथांजे और जेसन होल्डर क्रीज पर हैं. वहीं, वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 5 विकेट 208 रन है.
क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, पोर्ट ऑफ स्पिन में बारिश रूक गई है. अब जल्द मुकाबला शुरू हो जाएगा. भारतीय खिलाड़ी मैदान पर आने लगे हैं.
बारिश की वजह से फिर खेल रोकना पड़ा है. दरअसल, इससे पहले सेशन में बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा था. वहीं, अब एक बार फिर बारिश विलेन बनी है. वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 208 रन है. इस तरह कैरेबियन टीम पहली पारी के आधार पर भारत से 230 रन पीछे है.
मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज ने जोशुआ डा सिल्वा को बोल्ड आउट कर दिया है. इस तरह कैरेबियन टीम को पांचवां झटका लगा है. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 208 रन है.
वेस्टइंडीज का स्कोर 96 ओवर के बाद 4 विकेट पर 207 रन है. इस वक्त एलिक एथांजे और जोशुआ डा सिल्वा क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 58 गेंदों पर 29 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. वहीं, अब वेस्टइंडीज पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया से 231 रन पीछे है.
वेस्टइंडीज का स्कोर 90 ओवर के बाद 4 विकेट पर 187 रन है. अब कैरेबियन टीम पहली पारी के आधार पर भारत से 253 रन पीछे है. वेस्टइंडीज के लिए एलिक एंथाजे और जोशुआ डी सिल्वा क्रीज पर हैं.
रवीन्द्र जडेजा ने वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, रवीन्द्र जडेजा ने जर्मेन ब्लैकवुड को आउट कर दिया है. रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर अंजिक्य रहाणे ने जर्मेन ब्लैकवुड का कैच पकड़ा. इस तरह कैरेबियन टीम को चौथा झटका लगा है. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 178 रन है. वहीं, जर्मेन ब्लैकवुड की जगह जोशुआ डी सिल्वा बल्लेबाजी करने आए हैं.
भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के चाय तक वेस्टइंडीज ने 3 विकेट पर 174 रन बनाए हैं. अब वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी के आधार पर भारत से 264 रन पीछे है. वेस्टइंडीज के लिए जर्मेन ब्लैकवुड और एलिक एंथाजे खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 80 गेंदों पर 17 रनों की पार्टनरशिप हुई है. जर्मेन ब्लैकवुड 89 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि एलिक एंथाजे 45 गेंदों पर 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा के अलावा मुकेश कुमार और रवि अश्विन को 1-1 कामयाबी मिली है.
अब तक भारत के लिए 3 गेंदबाजों ने विकेट निकाले हैं. रवीन्द्र जडेजा के अलावा मुकेश कुमार और रवि अश्विन कामयाब गेंदबाज रहे हैं. रवीन्द्र जडेजा ने तेगनारायण चन्द्रपॉल को आउट किया. जबकि मुकेश कुमार ने किर्क मैकेंजी को पैवलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, रवि अश्विन ने कैरेबियन कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को आउट किया.
वेस्टइंडीज का स्कोर 83 ओवर के बाद 3 विकेट पर 171 रन है. वेस्टइंडीज के लिए जर्मेन ब्लैकवुड और एलक एंथाजे खेल रहे हैं. वहीं, कैरेबियन टीम भारत से पहली पारी के आधार पर 267 रन पीछे है.
वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, रवि अश्विन ने कैरेबियन कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को बोल्ड कर दिया. क्रेग ब्रेथवेट ने 235 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट पर 157 रन है.
वेस्टइंडीज का स्कोर 70 ओवर के बाद 2 विकेट पर 151 रन है. वहीं, कैरेबियन टीम पहली पारी के आधार पर भारत से 287 रन पीछे है. इस वक्त क्रेग ब्रेथवेट 220 गेंदों पर 69 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि जर्मेन ब्लैकवुड 53 गेंदों पर 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 112 गेंदों पर 34 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
वेस्टइंडीज का स्कोर 64 ओवर के बाद 2 विकेट पर 141 रन है. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 202 गेंदों पर 67 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि जर्मेन ब्लैकवुड 64 गेंदों पर 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 75 गेंदों पर 24 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. वहीं, अब वेस्टइंडीज पहली पारी के आधार पर भारत से 297 रन पीछे है.
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. इस वक्त क्रेग ब्रेथवेट 172 गेंदों पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि दूसरे छोड़ पर जर्मेन ब्रेथवेट अपने कप्तान का साथ दे रहे हैं. वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट पर 120 रन है.
त्रिनिडाड में बारिश रूक गई है. वहीं, अब लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. इस वक्त वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रेथवेट और जर्मेन ब्लैकवुड क्रीज पर हैं. जबकि गेंदबाजी आक्रमण पर रवि अश्विन को लाया गया है.
क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, त्रिनिडाड में बारिश रूक गई है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जल्द शुरू हो सकता है.
भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बारिश की वजह से जल्दी लंच ले लिया गया है. इस वक्त कैरेबियन टीम का स्कोर 2 विकेट पर 117 रन है, लेकिन क्या लंच के बाद खेल शुरू हो पाएगा?
टीम इंडिया को मुकेश कुमार ने दूसरी कामयाबी दिला दी है, लेकिन बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा है. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट पर 117 रन है, लेकिन बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. बहरहाल, मुकेश कुमार को पहला टेस्ट विकेट मिला है. वहीं, यह मुकेश कुमार का डेब्यू टेस्ट है.
भारतीय टीम को दूसरी कामयाबी मिल गई है. भारत के लिए पहला टेस्ट खेल रहे मुकेश कुमार ने किर्क मैकेंजी को आउट किया. मुकेश कुमार की गेंद पर ईशान किशन ने क्रिर्क मैकेंजी का कैत पकड़ा. किर्क मैकेंजी ने 57 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट पर 117 रन है.
वेस्टइंडीज ने 100 रनों का आंकड़ा छू लिया है. वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट पर 100 रन है. इस वक्त कैरेबियन टीम के लिए क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी क्रीज पर हैं. वहीं, वेस्टइंडीज पहली पारी के आधार पर भारत से 338 रन पीछे है.
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में 438 रन बनाए. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 121 रन बनाए. जबकि रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और रवि अश्विन ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया.
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. कैरेबियन टीम ने 1 विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया है. इस वक्त वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट पर 89 रन है. वहीं, वेस्टइंडीज के लिए क्रीज पर क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी हैं.
बैकग्राउंड
IND vs WI 2nd Test Live: भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट की पहली पारी में 438 रन बनाए. जिसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 1 विकेट पर 86 रन बनाए. इस तरह वेस्टइंडीज पहली पारी के आधार पर 352 रन पीछे है. भारत के 438 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत शानदार रही. वेस्टइंडीज के लिए ओपनर तेगनारायण चन्द्रपॉल और क्रेग ब्रेथवेट ने 71 रन जोड़े. तेगनारायण चन्द्रपॉल को रवीन्द्र जडेजा ने आउट किया. तेगनारायण चन्द्रपॉल का कैच रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर रवि अश्विन ने पकड़ा. इस खिलाड़ी ने आउट होने से पहले 95 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली.
क्या तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पारी समेट पाएंगे टीम इंडिया के गेंदबाज?
लेकिन क्या टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर पाएंगे? हालांकि, कैरेबियन बल्लेबाजों की नजर बड़े स्कोर पर होगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस विकेट पर तीसरे दिन स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. हालांकि, इसके बावजूद बल्लेबाजी करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय स्पिनर रवीन्द्र जडेजा और रवि अश्विन किस तरह गेंदबाजी करते हैं? इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट पर निगाहें रहेंगी.
अब तक ऐसा रहा है टेस्ट का हाल
वहीं, इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 438 रन बनाए. भारत के लिए विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. विराट कोहली ने 121 रन बनाए. यह विराट कोहली के टेस्ट करियर का 29वां शतक है. विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और रवि अश्विन ने अर्धशतकीय पारी खेली. वेस्टइंडीज के लिए केमर रोच और जोमेल वरिकन ने 3-3 विकेट लिए. जबकि जेसन होल्डर ने 2 विकेट अपने नाम किया. शेनन गेब्रियल को 1 कामयाबी मिली. बहरहाल, आज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दारोमदार रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -