Ravindra Jadeja: बीसीसीआई की सीनियर चयनसमिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 18 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है. उन्हें कप्तान बनाया गया है, जबकि केएल राहुल उपकप्तान होंगे. तीन मैचों की वनडे सीरीज छह फरवरी से अहमदाबाद, जबकि टी20 श्रृंखला 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जाएगी.


चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर नहीं जा पाने वाले रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे. पूर्व कप्तान विराट कोहली को दोनों टीम में रखा गया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को विश्राम दिया गया है. 


जडेजा को क्यों नहीं शामिल किया गया


स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं मिली है. उन्हें वनडे और टी20 दोनों ही टीम में शामिल नहीं किया गया है. जडेजा अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और इसलिए उन्हें नहीं चुना गया है.


बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को विश्राम दिया गया है जबकि केएल राहुल दूसरे वनडे से ही उपलब्ध रहेंगे. जडेजा घुटने की चोट से उबरने के अंतिम चरण में हैं और श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे.’’


बीसीसीआई जडेजा को लेकर रिस्क लेना नहीं चाहता है. वह चाहता है कि जडेजा पूरी तरह फिट होने के बाद टीम में वापसी करें. श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उनकी जरूरत होगी.


जडेजा ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2021 में खेला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ही उनकी आखिरी श्रृंखला थी. वहीं आखिरी वनडे मैच उन्होंने 2 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. टी20 में उनका आखिरी मैच 8 नवंबर 2021 को था. वह दो महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. 


टीम इस प्रकार हैं :


वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.


टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल.


ये भी पढ़ें- Ind vs WI: इन पांच खिलाड़ियों की टीम इंडिया से छुट्टी, दक्षिण अफ्रीका में खराब प्रदर्शन की मिली 'सजा'


IND vs WI: Ravi Bishnoi और Deepak Hooda के साथ इन युवा खिलाड़ियों को Team India में मिली जगह