IND vs WI Shai Hope: वेस्टइंडीज के बैट्समैन शाई होप ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे इस मुकाबले में होप ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 115 रनों की पारी खेली. होप के करियर का यह 100वां वनडे मैच रहा. वे 100वें वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज ने 50 ओवरों में 311 रन बनाए. इस दौरान होप ने अपने करियर के 100वें वनडे मुकाबले में 135 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन बनाए. होप की इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वे करियर के 100वें वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रामनरेश सरवन और न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी क्रिस केर्न्स भी यह कमाल कर चुके हैं.
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान निकोलस पूरन ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 6 छक्कों और एक चौके की मदद से 74 रन बनाए. जबकि ब्रूक्स ने 35 रनों का योगदान दिया. मेयर्स ने 39 रनों की पारी खेली.
100वें वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर -
- 132 गेल बनाम इंग्लैंड 2004
- 129 मोहम्मद यूसुफ बनाम एसएल 2002
- 124 वॉर्नर बनाम भारत 2017
- 115 केर्न्स बनाम भारत 1999
- 115 सरवन बनाम भारत 2006
- 115 होप बनाम इंडस्ट्रीज़ 2022
यह भी पढ़ें : IND vs WI: Hooda ने मेयर्स को आसानी से जाल में फंसकर किया आउट, Video में देखें कैसे वेस्टइंडीज को दिया झटका
IND vs WI: Virat Kohli का वायरल हो रहा खास पोस्टर, फैन ने लिखा- 'वन्स अ किंग, ऑलवेज किंग'