भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकबाले में वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है. वेस्टइंडीज की टीम ने आंद्रे रसेल की जगह टीम में साई होप को जगह दी है.


होप ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शतकीय पारी खेलते हुए होप ने मैच को टाई कराया था. होप ने पूरे वनडे सीरीज में 62 की औसत से कुल 250 रन बनाए थे.


इससे पहले रसेल का वेस्टइंडीज टी-20 टीम में खेलना तया था लेकिन वह मैच से पहले भारत नहीं पहुंच सके हैं. हालांकि बाद में बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के स्थानिय मैनेजर जिन्हें विंडीज टीम के साथ जोड़ा गया है, उन्होंने बताया कि रसेल ने शुक्रवार सुबह दुबई से कोलकाता का विमान छोड़ दिया था.


स्थानीय मैनेजर मोइन बिन मोकसुद ने कहा, "रसेल को दुबई से आना था. जहां तक मैं जानता हूं, वह केनक्टिंग फ्लाइट छोड़ बैठे."


उन्होंने कहा, "सात खिलाड़ी जिनमें कप्तान ब्राथवेट भी शामिल हैं वह एक नवंबर को लंदन से यहां आए थे. रसेल के बारे में मुझे अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है."


रसेल, इससे पहले वेस्टइंडीज की वनडे टीम का हिस्सा थे, लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए थे.


वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम:


कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फेबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, कीमो पॉल, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, शाई होप, शेरफेन रदरफोर्ड, ओशाने थामस, खारी पियरे, ओबेद मैकाय, रोवमैन पावेल, निकोलस पूरान.