Shardul Thakur IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम पहले बॉलिंग कर रही है. भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. शार्दुल ने पिछले मैच में एक विकेट लिया था. लेकिन इस मुकाबले में वे कमर में दर्द की वजह से नहीं खेल रहे हैं.


बीसीसीआई ने ट्वीट किया, शार्दुल ठाकुर कमर में दर्द के कारण दूसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. इसी वजह से वे प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए. शार्दुल ने पिछले मैच की पहली पारी में 7 ओवर फेंकते हुए 15 रन देकर एक विकेट लिया था. उन्होंने 3 मेडन ओवर भी निकाले थे. लेकिन वे त्रिनिदाद टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. शार्दुल इससे पहले भी कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि शार्दुल ने बड़ी मुसीबत मोल ले ली है. 


गौरतलब है कि शार्दुल ने भारत के लिए अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 30 विकेट लिए हैं. वे इस फॉर्मेट में 305 रन भी बना चुके हैं. शार्दुल ने 35 वनडे मैचों में 50 विकेट लिए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में एक अर्धशतक लगाया है. शार्दुल 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33 विकेट ले चुके हैं. उनका फर्स्ट क्लास मैचों में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. शार्दुल ने इसमें 245 रन बनाए हैं.


भारत की प्लेइंग इलेवन - यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज






यह भी पढ़ें : Mukesh Kumar Test Debut: टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेलेंगे मुकेश कुमार, पढ़ें अब तक कैसा रहा प्रदर्शन