Shubman Gill Record IND vs WI 2nd T20: शुभमन गिल टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में खुद बेहतर साबित किया है. लेकिन शुभमन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके. टीम इंडिया उनसे वापसी की उम्मीद कर रही है. शुभमन भारत के लिए टी20 में एक पारी में सबसे ज्यादा बल्लेबाज हैं. इस मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी पीछे हैं. लेकिन यशस्वी जायसवास शुभमन का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.


यशस्वी टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने 3 पारियों में 266 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171 रन रहा है. लेकिन अभी तक टी20 मैचों में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. यशस्वी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली थी. लेकिन वे टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. अगर यशस्वी को मौका मिलता है तो वे शुभमन के एक पारी में सबसे ज्यादा रन के स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. यशस्वी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने शतक भी लगाया है.


भारत के लिए एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शुभमन के नाम है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रनों की पारी खेली. इस मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे. रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 118 रन बनाए थे.


गौरतलब है कि शुभमन ने भारत के लिए अब तक 7 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 205 रन बनाए हैं. उन्होंने 27 वनडे मैचों में 1437 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वे 4 शतक, एक दोहरा शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं. शुभमन का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 208 रन रहा है. उन्होंने 33 टेस्ट पारियों में 966 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में भी 2 शतक लगा चुके हैं. 


यह भी पढ़ें : Asia Cup: जब शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान को जिताई थी हारी हुई बाजी, रोमांच की सारी हदें हो गईं थी पार