IND vs WI: एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए शुभमन-सूर्या, फैंस ने की यशस्वी को टीम में शामिल करने की मांग
IND vs WI 2nd T20: भारत के ओपनर शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी फ्लॉप रहे. सूर्यकुमार भी कुछ खास नहीं कर पाए.
India vs West Indies 2nd T20 Shubman Gill: भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव एक बार फिर टी20 मैच में फ्लॉप साबित हुए. भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुयाना में टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान शुभमन 7 रन और सूर्या महज 1 रन बनाकर आउट हुए. फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए शुभमन की जगह यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग की.
भारत के लिए शुभमन और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. इस दौरान शुभमन 9 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन पहले टी20 में भी कुछ खास नहीं कर सके थे. सूर्यकुमार नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. वे महज 1 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या को मेयर्स ने रन आउट किया. सूर्या भी पहले टी20 में फ्लॉप हुए थे. टीम इंडिया के फैंस ने सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है.
फैंस ने टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर रिएक्शन दिया है. यूजर्स ने यशस्वी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग की है. यशस्वी टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं. लेकिन टी20 की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है. वे इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
Shubman Gill's performance in the match is not good, then why is he being included in the team, Yashasvi Jaiswal is a player in the team, why is the captain not giving him a chance?@BCCI @hardikpandya7 @ShubmanGill @ybj_19 @ishankishan51
— Ambuj Tripathi (@ambuj6464) August 6, 2023
Shubman Gill dismissed for 7 in 9 balls.2023
— M.Raza Cheema (@MRazaCheema1865) August 6, 2023
Prince of Ahmedabad 😂#WIvsIND #TrainAccident pic.twitter.com/HiRQOKmobX
Please Play Samson & Jaiswal As Opener In 3rd T20 And Win Is Our
— Sukanta Dalai (@sukanta18558) August 6, 2023
Can't Yashashvi Jaiswal be played in place of Subman Gill, maybe he can be better than him?#SabJawaabMilenge #JioCinema #INDvsWI
— Prakash Kumar (@Prakash04514174) August 6, 2023
यह भी पढ़ें : IND vs WI: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए कुलदीप यादव, पढ़ें क्यों रवि बिश्नोई को दिया गया मौका